IVoomi X ZE : भारतीय मार्केट में हाल ही में एक तगड़ा इलेक्ट्रिक स्कूटर जिसका नाम IVoomi X ZE है लॉन्च किया गया है इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की सबसे खास बात है कि यह इलेक्ट्रिक स्कूटर सिंगल चार्ज पर 170 किलोमीटर का माइलेज निकाल कर दे देती है अगर आप भी इस समय इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने का प्लान रहे हैं और आपका बजट काम है तो आप इसे आसान किस्तों पर ₹20000 देकर घर ला सकते हैं आइये समझते हैं कैसे…
IVoomi X ZE का धमाकेदार फीचर्स
दोस्तों फीचर्स की बात कर लिया जाए तो इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में कई एडवांस फीचर्स का इस्तेमाल करके निर्माण किया गया है इसमें आपको कई प्रकार के फीचर्स देखने को मिलेंगे जिनमें शामिल है : ब्लूटूथ कनेक्टिविटी,कॉल और SMS अलर्ट,टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन, डिस्टेंस टू एम्प्टी,जियो-फ़ेंसिंग सपोर्ट,8 अलग-अलग कलर ऑप्शन,कम समय में चार्ज होने की क्षमता,7A होम वॉल-कम्पैटिबल चार्जर जैसे और भी अनेकों फीचर्स इसमें दिए गए हैं.
IVoomi X ZE का बैटरी और माइलेज
इसमें लगे बैटरी की बात कर लिया जाए तो IVoomi X ZE इलेक्ट्रिक स्कूटर में 2.1 kwh, 2.5 kwh, और 3 kwh की बैटरी का इस्तेमाल किया गया है इसकी बैटरी को 100% चार्ज होने में तकरीबन 5 घंटे का समय लगता है, फुल चार्ज होने पर यह इलेक्ट्रिक स्कूटर 170 किलोमीटर का माइलेज देती है, इसमें लगे बैटरी को चार्ज करने के लिए कंपनी की तरफ से 7A होम वॉल-कंपैटिबल चार्जर मिलता है.
क्या है कीमत और EMI प्लान
आप सभी को बताना चाहेंगे कि वैसे तो IVoomi X ZE इलेक्ट्रिक स्कूटर की Ex-showroom कीमत 89,999 – 99,999 रुपए है लेकिन आप इसे ₹20000 देकर 2,957 की आसान किस्त पर घर ला सकते हैं आप सभी को बता दे की ₹20000 डाउन पेमेंट करने के बाद 8% बैंक इंटरेस्ट रेट के साथ 36 महीनो तक 2,957 की EMI भरनी होगी.
ये ख़बरे भी पढ़े :
खतरों का खिलाड़ी है Kawasaki का ये फर्राटेदार बाइक, मिलता है कई धमाकेदार फीचर्स
युवाओं की पहली पसंद है कंटाप लुक वाला Yamaha का यह बाइक,मात्र 5,496 की आसान किस्तों पर ले आए घर
भारत के अब हर नागरिक के पास होगा कार,TATA Nano इलेक्ट्रिक कार 300 KM माइलेज के साथ आ रही हैं..
कॉलेज और ऑफिस बॉय के लिए बेस्ट है Yamaha MT 15 V2 बाइक, लड़कियां देख हो जाएंगे लड्डू