Solar Car EVA : दुनिया इतनी तेजी से आधुनिक टेक्नोलॉजी की तरफ बढ़ रही है की मार्केट में रोजाना कई प्रकार के इलेक्ट्रिक गाड़ियां और सोलर से चलने वाली गाड़ियां लॉन्च हो रही है इसी बीच भारतीय मार्केट में पुणे में स्थापित इलेक्ट्रिक व्हीकल स्टार्टअप कंपनी Vayve Mobility ने “ऑटो एक्सपो 2023” में भारत की पहली सौर ऊर्जा से चलने वाली कार को लांच किया है.
सोलर से चलने वाली इस मिनी कार का नाम ‘ईवा-EVA’ रखा गया है. इस कार की सबसे खास बात है कि इसे एक बार चार्ज करने पर 250 किलोमीटर तक सफर किया जा सकता है. आप सभी को बता दे की यह टू सीटर कार है जिसमें दो एडल्ट और एक बच्चा आसानी से बैठ सकते हैं. आईए जानते हैं इस कर के बारे में पूरी विस्तार से जानकारी।
Solar Car EVA में मिलते हैं कई फीचर्स
भारत की पहली सोलर कार, Vayve EVA में कई फ़ीचर देखने को मिल जाते हैं जिनमें शामिल है: 14kWh बैटरी पैक,150W रेटेड रूफ़ पर सोलर पैनल्स,15A सॉकेट चार्जर,CCS2 DC फ़ास्ट चार्जर,0 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ़्तार पकड़ने में 5 सेकंड का समय,70 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड,3060 मिलीमीटर लंबाई, 1150 मिलीमीटर चौड़ाई, 1590 मिलीमीटर ऊंचाई,170 मिलीमीटर का ग्राउंड क्लीयरेंस,इंडिपेंडेंट कोल स्प्रिंग सस्पेंशन,डुअल शॉक सस्पेंशन,डिस्क ब्रेक,ड्रम ब्रेक्स,इलेक्ट्रिक पावर स्टीयरिंग,3.9 मीटर का टर्निंग रेडियस,रियर व्हील ड्राइव,बड़ी टच स्क्रीन इन्फ़ोटेनमेंट सिस्टम जैसे कई एडवांस फीचर्स दिए गए हैं.
Solar Car EVA की कितनी है कीमत
भारत में वेव मोबिलिटी ईवीए की अनुमानित कीमत 7 लाख रुपये से शुरू होने की उम्मीद है. हालांकि, इसकी लॉन्चिंग की तारीख अभी घोषित नहीं की गई है. यह एक हैचबैक कार है और इसे 2024 में पेश किया जाएगा. इसकी डिलीवरी 2024 के मध्य में शुरू की जाएगी. यह कार छह रंगों में उपलब्ध होगी.
ये खबरें भी पढ़ें :