Advertisement

कम बजट में धाकड़ माइलेज, चमकीला लुक के साथ Bajaj Platina 100 को मात्र 2,238 रुपये की EMI पर ले आए घर

Vikash Kumar
3 Min Read
Bajaj Platina 100
WhatsApp Redirect Button
Advertisement

Bajaj Platina 100 : जैसा कि हम सभी लोग जानते हैं कि बजाज Platina माइलेज के मामले में एकदम शानदार बाइक है. यह मोटरसाइकिल केवल एक वेरिएंट ड्रम में आती है। इस बाइक में 102 सीसी 4-स्ट्रोक सिंगल सिलेंडर एयर कूल्ड इंजन  देखने को मिल जाता है जो 7.9 पीएस की पावर और 8.3 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। 

Advertisement

अगर आप इस समय कम बजट में ज्यादा माइलेज देने वाला बाइक कितना कर रहे हैं तो बजाज प्लैटिना 100 आपके लिए बेस्ट बाइक होने वाला है आप इसे  मात्र 2,238 रुपये की EMI पर खरीद कर घर ला सकते हैं आईए जानते हैं कैसे।

Bajaj Platina 100 फीचर्स 

Advertisement

आप सभी को बताना चाहेंगे कि बजाज के इस कम बजट वाला बाइक में भी कई एडवांस फीचर्स देखने को मिल जाते हैं वहीं भारतीय मार्केट में यह बाइक दो वेरिएंट और चार रंगों  रेड डिस्क, ब्लैक डिस्क और ब्लैक एंड रेड। में उपलब्ध है, वहीं अगर इसमें दिए गए फीचर्स की बात कर लिया जाए तो इसमें संयुक्त ब्रेकिंग सिस्टम के साथ आगे और पीछे ड्रम दिया गया है इसके अलावा एलईडी डे-टाइम रनिंग लैंप, स्पीडोमीटर, अपग्रेडेड रियरव्यू मिरर, ब्लैक-आउट एग्जॉस्ट सेटअप, क्रोम हीट शील्ड जैसे फीचर्स दिए गए हैं। 

Bajaj Platina 100 का इंजन और माइलेज 

बजाज प्लेटिना 100 में 102 cc air-cooled इंजन  का इस्तेमाल किया गया है जो 7.9 PS @ 7500 rpm की अधिकतम पावर देता है. वही इसके फ्यूल टैंक की क्षमता 11 L है. अगर इसने मिलने वाले माइलेज की बात कर लिया जाए तो 1 लीटर पेट्रोल में यह बाइक बड़े ही आराम से 70 किलोमीटर का माइलेज निकाल कर दे देती है 

Bajaj Platina 100 की कीमत और EMI प्लान 

Advertisement

वैसे तो भारतीय मार्केट में बजाज प्लेटिना 100 की ड्रम वेरीएंट की क़ीमत 61,617 रुपए से शुरू होती है। दूसरे वेरीएंट – प्लेटिना 100 ईएस ड्रम की क़ीमत 66,130 रुपए है। अगर आप इसे आसान किस्तों पर खरीदना चाहते हैं तो ₹9000 डाउन पेमेंट करके 2,238 रुपये की मंथली EMI पर घर ला सकते हैं इसके लिए आपको 36 महीनों तक EMI भरनी होगी। 

यह खबरें भी पढ़ें :

भारत में हुआ यहाँ Jawa 42 Bobber Red Sheen बाइक की जबरदस्त फीचर्स के साथ लॉन्च देखें फीचर्स और कीमत

KTM की लंका में आग लगाने Yamaha RX100 न्यू लुक और धमाकेदार रेंज के साथ मार्केट में वापसी

नौजवान युवाओं को बाइक खरीदने का सुनहरा मौका, सिर्फ  4,029 रुपए की EMI पर ले आए घर 

ऑटोमोबाइल सेक्टर में उलट उलट करने आ रही है टनाटन फीचर्स के साथ Yamaha XSR 155 बाइक 

KTM की हवा टाईट करने आ गया Bajaj Pulsar का नया बाइक 249cc इंजन के साथ, जाने कीमत


WhatsApp Redirect Button
Share This Article
Leave a comment
var interstitialSlot;