Advertisement

यहाँ देखें टॉप बेस्ट Mileage कार और धासु फीचर्स के साथ खरीदें ! देखें डिटेल्स

Iswar Satnami
4 Min Read
Top Mileage Cars List In India
WhatsApp Redirect Button
Advertisement

Top Mileage Cars List In India: आप सभी के लिए हम एक ऐसे जानकारी लेकर आये हैं जिसमे आप लोगों के लिए बहुत ही हेल्पफुल हो सकता हैं और आप सभी पेट्रोल और डीजल से परेशान हो गएँ हैं तो हम आप सभी को कुछ करों की लिस्ट बताने वाले हैं जिसमे आप सभी खरीद सकते हैं | तो इस रिपोर्ट को एक बार आप जरूर पढ़ सकते हैं। क्योंकि इस रिपोर्ट में हम भारतीय बाजार में आने वाली कुछ किफायती कारों के बारे में आपको बताने वाले हैं। जिनमें शानदार लुक के अलावा कंपनियां ज्यादा माईलेज और बेहतर परफॉरमेंस ऑफर करती हैं।

Advertisement

Honda City Hybrid कार की (Mileage) डिटेल्स

इस लिस्ट में पहला नंबर Honda City Hybrid का है। यह कंपनी प्रीमियम सेडान है। जिसका लुक काफी आकर्षक है। इसके 1.5-लीटर पेट्रोल यूनिट के साथ आपको इलेक्ट्रिक मोटर मिलता है। पेट्रोल पर इस कार का इंजन 98PS पावर औए 127Nm टॉर्क बनाता है। तो वहीं इलेक्ट्रिक मोटर के साथ यह इंजन 126PS पावरऔर 253Nm टॉर्क प्रोड्यूस करता है। कंपनी ने इसमें ई-सीवीटी ऑटोमेटिक गियरबॉक्स दिया है। वहीं इसमें 27.13kmpl का माईलेज ऑफर किया है (Mileage)।

Advertisement

होंडा सिटी हाइब्रिड की प्राइस19.04 लाख से शुरू होती है और टॉप मॉडल की क़ीमत Rs. 20.59 लाख (avg. ex-showroom) तक जाती है। आप लोग अगर इस कार को खरीदना चाहते हैं तो इसमें आप सभी को फाइनेंस देखने को मिल जाते हैं |

Honda City Hybrid कार की (Mileage) डिटेल्स

Maruti WagonR कार की डिटेल्स

मारुति वैगनआर (Maruti WagonR) इस लिस्ट की दूसरा कार है। इसमें आपको 998 cc और 1197cc का इंजन ऑप्शन्स मिलता है। इसका छोटा इंजन 5300rpm पर 55.92bhp पॉवर बनाता है। इस कार को कंपनी ने पेट्रोल और सीएनजी दोनों ऑप्शंस में उपलब्ध कराया है। इसमें मैनुअल के साथ ही बेहतर ड्राइविंग अनुभव के लिए आपको ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन का विकल्प मिलता है। इसके माइलेज की बात करें तो पेट्रोल पर कंपनी इसमें 25.4 kmpl और सीएनजी पर 34.73 किमी प्रति किलोग्राम का माईलेज उपलब्ध कराती है (Mileage)।

Advertisement

मारुति वैगन आर बेस मॉडल की क़ीमत Rs. 5.54 लाख से शुरू होती है और टॉप मॉडल की क़ीमत Rs. 8.50 लाख (avg. ex-showroom) तक जाती है। अगर आप इस कार को खरीदना चाहते हैं तो यहाँ आप लोगों के लिए बढ़िया चयन हैं और इसमें फाइनेंस देखने को मिल जाते हैं (Mileage)|

मारुति सुजुकी सेलेरियो कार की डिटेल्स

सेलेरियो के फीचर्स में 7-इंच टचस्क्रीन, पुश-बटन स्टार्ट/स्टॉप, कीलेस एंट्री और मैनुअल एसी शामिल हैं. सुरक्षा के नजरिये से इसमें डुअल फ्रंट एयरबैग, हिल-होल्ड असिस्ट, ईबीडी के साथ एबीएस और रियर पार्किंग सेंसर मिलते हैं. मारुति सेलेरियो का मुकाबला टाटा टियागो, मारुति वैगन आर और सिट्रोएन सी3 से है (Mileage) |

आप सभी को बता दे यहाँ कार पर 25 km लीटर प्रति माइलेज देता हैं और यहाँ कार को लोगों द्वारा बहुत ही ज्यादा पसंद करता हुआ दिखाई दे रहे हैं | आप लोगों को बता दे यहाँ कार की सुरुवाती कीमत 6 लाख रूपए हैं |

Also Read

WhatsApp Redirect Button
Share This Article
I love Writing Automobile, Tech Related Articles.
Leave a comment
var interstitialSlot;