Hero HF Deluxe : अगर आप भी बाइक खरीदने का सोच रहे हैं,तो Hero HF Deluxe मात्र 8,064 रुपए दे कर आसान किस्तों पर घर ला सकते है,हीरो एचएफ डीलक्स में 97.2 cc air-cooled इंजन दिया गया है जो 8.02 PS @ 8000 rpm की अधिकतम पावर देता है. इसके फ्यूल टैंक की क्षमता 9.6 L है और यह 70 kmpl का माइलेज देती है. आइए जानते है विस्तार में..
Hero HF Deluxe फीचर्स के बारे में जानकारी
Hero एचएफ डीलक्स में 18 इंच के अलॉय व्हील, टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स, डुअल रियर शॉक्स, ड्रम ब्रेक, इलेक्ट्रिक स्टार्ट, एनालॉग इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ट्यूबलेस टायर्स जैसे और भी कई शानदार फीचर्स देखने को मिल जाते हैं इसके साथ-साथनई एचएफ डीलक्स में साइड स्टैंड इंडिकेटर भी मिलता है। इसके अलावा अन्य फीचर्स के तौर पर इसमें मल्टी-प्लेट, वेट टाइप क्लच, i3s के साथ किक/सेल्फ स्टार्टिंग, 12V – 3Ah ETZ-4 MF बैटरी, और 165 मिमी का ग्राउंड क्लीयरेंस,संयुक्त ब्रेकिंग सिस्टम के साथ आगे और पीछे 130 मिमी ड्रम ब्रेक दी गई है.
Hero HF Deluxe Engine & Mileage
वहीं अगर इसमें दिए गए इंजन और माइलेज की बात कर लिया जाए तो हीरो एचएफ डीलक्स में 97.2 सीसी एयर-कूल्ड इंजन है जो 8000 आरपीएम पर 8.02 पीएस की पावर और 6000 आरपीएम पर 8.05 एनएम का टॉर्क पैदा करता है। इसमें 9.6 लीटर का फ्यूल टैंक है और 70 किलोमीटर प्रति लीटर (kmpl) का दावा किया गया है। एचएफ डीलक्स की टॉप स्पीड 85 किमी प्रति घंटा है और फुल टैंक पर इसकी रेंज 591.5 किलोमीटर है।
Hero HF Deluxe Price & EMI Plan
वैसे तो भारतीय मार्केट में हीरो एचएफ डीलक्स की किक वेरिएंट के लिए 60,760 रुपये और सेल्फ-वेरिएंट, एक्स-शोरूम के लिए 66,408 रुपये है। वहीं अगर EMI प्लान की बात कर लिया जाए तो मात्र 8,064 रूपये का डाउन पेमेंट करके 2,334 रुपए की आसान EMI पर घर ला सकते हैं.
यह खबरें भी पढ़ें :