Okaya Ferrato Disruptor: इन दिनों भारतीय मार्केट में इलेक्ट्रिक बाइक के डिमांड काफी ज्यादा बढ़ गई है वही देश के बड़े-बड़े कंपनियां इलेक्ट्रिक बाइक रोजाना लॉन्च कर रही है देश और दुनिया में इलेक्ट्रिक बाइक भारी मात्रा में बने भी शुरू हो गए हैं, क्योंकि आजकल के नौजवान युवा आप इलेक्ट्रिक बाइक को काफी ज्यादा पसंद कर रहे हैं ऐसा इसलिए क्योंकि पेट्रोल बाइक के मुकाबले इलेक्ट्रिक बाइक में लागत कम लगते हैं। आज आप लोगों को इस आर्टिकल के माध्यम से Okaya Ferrato Disruptor बाइक के बारे में जानकारी देने वाले हैं आइये विस्तार से जानते हैं..
Okaya Ferrato Disruptor का फीचर्स
ओकाया फेराटो डिसरप्टर बाइक में मिलने वाले फीचर्स की बात कर लिया जाए तो इसमें आपको कई खतरनाक फीचर्स देखने को मिल जाएंगे ई-बाइक में सस्पेंशन के लिए फ्रंट में ट्रेडिशनल टेलीस्कोपिक फोर्क्स और रियर में एक मोनो-शॉक यूनिट दी गई है. इसके अलावा बाइक में टायर हगर, स्प्लिट-सीट सेटअप और दोनों सिरों पर अट्रैक्टिव LED लाइट्स जैसी खूबियां भी मिलेंगी.
Okaya Ferrato Disruptor Engine & Mileage
ओकाया फेराटो डिसरप्टर एक इलेक्ट्रिक बाइक है जिसमें मिड-माउंटेड मोटर है जिसका पीक पावर आउटपुट 6.37 किलोवाट और निरंतर पावर आउटपुट 3.3 किलोवाट है। इसमें 4 kWh लिथियम आयरन बैटरी पैक है जो फुल चार्ज पर 129 किमी तक चल सकती है और फुल चार्ज होने में पांच घंटे का समय लेती है। बाइक की टॉप स्पीड भी 95 किमी प्रति घंटा है।
Okaya Ferrato Disruptor Price & EMI Plan
वहीं अगर कीमत की बात कर लिया जाए तो वैसे तो Okaya Ferrato Disruptor की भारतीय मार्केट में प्राइस 1.60 Lakh रुपए है,लेकिन Rs. 16,613 हजार रुपए दे कर ले घर ला सकते है, डाउन पेमेंट करने के बाद 36 महीनों तक Rs 4,791 रुपए की आसान ईएमआई किस्त भरनी होगी।
ये खबरे भी पढ़े :
महज 1600 की आसान EMI पर खरीदे 75 KM का माइलेज देने वाली Ujaas eSpa Li इलेक्ट्रिक स्कूटर
कमसिन लुक और टनाटन फीचर्स के साथ मार्केट में पेश हुई मारुति की Wagon R 7 सीटर कार
Hero की नस तोड़ने नए अवतार में आया Bajaj CT 110X बाइक,मात्र 2,352 हजार रुपए की आसान EMI पर खरीदें
मात्र 80 हजार में घर लाए Alto 800 5 सीटर कार,नई लुक और शानदार डिजाइन के साथ
लहरिया लुक के साथ मार्केट में पेश हुआ 2024 KTM 250 Duke बाइक मात्र 5,223 रुपए की आसान EMI पर खरीदें