Advertisement

साल 2024 सबसे तगड़ा लुक और 120 KM वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर River Indie मात्र 17,131 रुपए में ले आए घर 

Vikash Kumar
3 Min Read
WhatsApp Redirect Button
Advertisement

River Indie : अगर आप इस समय इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो आज आप लोगों को इस आर्टिकल के माध्यम से River Indie इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में बताने जा रहे हैं इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की सबसे खास बात है कि इस सिंगल चार्ज पर 120 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है वही इसे 17,131 रुपए का डाउन पेमेंट कर घर ला सकते हैं आइये समझते हैं आसान EMI प्लान।  

Advertisement

River Indie का फीचर्स

रिवर इंडी एक इलेक्ट्रिक स्कूटर है जिसमें कई विशेषताएं हैं, जिनमें शामिल हैं: डीआरएल के साथ ट्विन एलईडी हेडलाइट्स, एलईडी टेललाइट, एलईडी टर्न इंडिकेटर्स, हजार्ड लाइट और बूट लाइट,संयुक्त ब्रेकिंग सिस्टम, साइड-स्टैंड मोटर कट-ऑफ फ़ंक्शन और रिवर्स पार्किंग सहायता,फ्रंट में हाइड्रोलिक डैम्पर्स के साथ टेलीस्कोपिक सस्पेंशन और रियर में ट्विन हाइड्रोलिक डैम्पर्स के साथ कॉइल स्प्रिंग,छह इंच का डिजिटल डिस्प्ले, तीन राइडिंग मोड (इको, राइड और रश), एल्यूमीनियम मिश्र धातु फुट-पेग्स, सेंटर स्टैंड और मोटर और कंट्रोलर के लिए IP67 रेटिंग जैसे फीचर्स दिए गए हैं। 

River Indie Battery & Mileage 

Advertisement

 स्कूटर में निकेल-कोबाल्ट-एल्यूमीनियम (एनसीए) रसायन कोशिकाओं के साथ 4 kWh लिथियम-आयन बैटरी पैक है। इसमें एक मिड-ड्राइव पीएमएसएम मोटर भी है जो 6.7 किलोवाट की अधिकतम पावर जेनरेट करती है। स्कूटर को चार्ज होने में पांच घंटे लगते हैं और इसका वजन 121 किलोग्राम है।  वहीं अगर माइलेज की बात कर लिया जाए रिवर इंडी इलेक्ट्रिक स्कूटर फुल चार्ज 120 किलोमीटर का माइलेज देता है।

River Indie Price & EMI Price 

रिवर इंडी इलेक्ट्रिक स्कूटर की On-Road कीमत 1.38 Lakh है। वहीं अगर आसान EMI प्लान की बात कर लिया जाए तो 17,131 रुपए डाउन पेमेंट कर घर ला सकते हैं डाउन पेमेंट करने के बाद बैंक से 1,54,177 रुपए का लोन लेना होगा जिसके बाद हर महीने 36 महीनों तक 4,957 रुपए की ईएमआई चुकानी होगी .  

Advertisement

ये ख़बरें भी पढ़े : 

ऑटोमोबाइल सेक्टर में आग लग रही है सिंगल चार्ज पर 221 KM का माइलेज देने वाली Orxa Mantis इलेक्ट्रिक बाइक 

क्या खतरनाक लुक वाला बाइक हैं भाई! मात्र 28,288 हजार रुपए दे कर बनाये अपना

120 Km का तगड़ा माइलेज के साथ भारतीय मार्केट में एंट्री मारेगी TVS iQube Hybrid इलेक्ट्रिक स्कूटर 

तगड़ा सेफ्टी फीचर्स के साथ मार्केट में आई Renault की 7 सीटर फैमिली कार,मात्र 60 हजार रुपए देकर ले आए

खतरों का खिलाड़ी है Royal Enfield Himalayan 450 बाइक,महज 3300 हजार रुपए दे कर बनाये अपना

WhatsApp Redirect Button
Share This Article
Leave a comment
var interstitialSlot;