Hero Splendor Plus XTEC 2.0: हीरो मोटोकॉर्प की तरफ से न्यू मॉडल और न्यू टेक्नोलॉजी वाला बाइक XTEC 2.0 लॉन्च किया गया है आप सभी को बता देगी इस बाइक में आयताकार हेडलैम्प दिया गया है, मार्केट में यह बाइक H-शेप्ड डिजाइन के साथ लांच किया गया है,जिसमें मैटे ग्रे (Matte Grey), ग्लॉल ब्लैक (Gloss Black) और ग्लॉस रेड (Gloss Red) कलर शामिल है.अगर आप भी इस बाइक को खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो आप इसे मात्र 12000 रुपए देकर आसान EMI पर खरीद सकते हैं.
Hero Splendor Plus XTEC 2.0 का फीचर्स
हीरो स्प्लेंडर प्लस XTEC 2.0 में कॉम्बी-ब्रेकिंग सिस्टम दिया गया है. इसके आवला इस बाइक में एलईडी हेडलैम्प, i3s टेक्नोलॉजी, हजार्ड स्विच,USB चार्जर, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ईको-इंडिकेटर, रियल टाइम फ्यूल इकोनॉमी, सर्विस रिमाइंडर, एक साइड स्टैंड इंडिकेटर, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर,ब्लूटूथ कनेक्टिविटी जैसे एडवांस्ड टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है.
Hero Splendor Plus XTEC 2.0 Engine & Mileage
हीरो स्प्लेंडर प्लस एक्सटीईसी 2.0 में 97.2 सीसी का एयर-कूल्ड इंजन है जो 8000 आरपीएम पर 8.02 पीएस की पावर पैदा करता है। इसकी ईंधन टैंक क्षमता 9.8 लीटर और आरक्षित ईंधन क्षमता 1 लीटर है। बाइक का माइलेज 73 किलोमीटर प्रति लीटर (किमीलीटर) है, लेकिन वास्तविक दुनिया के परीक्षणों से पता चला है कि यह शहर में 83.2 किलोमीटर प्रतिलीटर और राजमार्ग पर 95.8 किलोमीटर प्रतिलीटर तक पहुंच सकती है। स्प्लेंडर प्लस XTEC की टॉप स्पीड 87 किलोमीटर प्रति घंटा (किमी प्रति घंटा) और राइडिंग रेंज 588 किलोमीटर है।
Hero Splendor Plus XTEC 2.0 Price & EMI Price
हीरो स्प्लेंडर प्लस एक्सटीईसी 2.0 बाइक की On-Road कीमत ₹79,911 है। वहीं अगर आसान EMI प्लान की बात कर लिया जाए तो 12000 रुपए डाउन पेमेंट कर घर ला सकते हैं डाउन पेमेंट करने के बाद बैंक से 82,608 रुपए का लोन लेना होगा जिसके बाद हर महीने 36 महीनों तक 2,654 रुपए की ईएमआई चुकानी होगी .
ये ख़बरें भी पढ़े :
तगड़ा फीचर्स के साथ ऑटोमोबाइल सेक्टर में तहलका मचा रही है Honda NX 400 बाइक
KTM RC 390 का कंटाप लुक देख लड़कियां हो जाएगी दीवानी, मात्र 50 हजार में बनाए अपना
300 KM का माइलेज के साथ दस्तक देने वाली है TATA Nano E- Car तगड़ा फीचर्स और धमाकेदार इंजन के साथ
झिलमिलाती लुक के साथ Toyota Fortuner Legender मात्र 4 लाख देकर ले आए अपने घर
लैपटॉप की कीमत में लांच हुई टाटा की धमाकेदार लुक वाली TATA Nano कार 7 इंच का बड़ा टच स्क्रीन के साथ
गरीबों के बजट में आ रहा है Hero Duet Hybrid स्कूटर, कम कीमत में 75 KM का तगड़ा माइलेज