Advertisement

नए कपल लॉन्ग ड्राइव पर जाना चाहते हैं तो खरीदें TVS Apache RTR 310 बाइक महज 28000 रुपए में..

Vikash Kumar
4 Min Read
TVS Apache RTR 310
WhatsApp Redirect Button
Advertisement

TVS Apache RTR 310 : अपाचे आरटीआर 310 बाइक को आजकल के नौजवान युवाओं को द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है, ऐसे में नए कपल के लिए भी टीवीएस का यह बाइक एकदम परफेक्ट है, खास करके अपनी गर्लफ्रेंड या पत्नी को लॉन्ग ड्राइव पर ले जाने के लिए यह बाइक काफी शानदार है. अपाचे आरटीआर 310 दो रंगों आर्सेनल ब्लैक और फ्यूरी येलो में उपलब्ध है. क्विकशिफ्टर के बिना आर्सेनल ब्लैक मॉडल की कीमत 2,42,990 रुपये है, जबकि क्विकशिफ्टर वाले मॉडल की कीमत 2,57,990 रुपये है,लेकिन इसे 28000 रुपए डाउन पेमेंट करके भी खरीदा जा सकता है आइये समझते हैं EMI प्लान समेत संपूर्ण जानकारी। 

Advertisement

TVS Apache RTR 310 का फीचर्स

अपाचे आरटीआर 310 में चेन ड्राइव और 1 डाउन, 5 अप गियर शिफ्टिंग पैटर्न के साथ छह-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन भी है। इसमें स्पोर्ट, ट्रैक, अर्बन, रेन और सुपरमोटो राइडिंग मोड्स के साथ-साथ असिस्ट और स्लिपर क्लच भी दिया गया है। टीवीएस अपाचे आरटीआर 310 में और भी कई विशेषताएं हैं, जिनमें शामिल हैं: आगे की तरफ अपसाइड-डाउन फोर्क और पीछे की तरफ मोनो-शॉक सस्पेंशन 5-इंच टीएफटी स्क्रीन, एलईडी हेडलाइट्स और टेललाइट्स, क्रूज कंट्रोल और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस) बाय-डायरेक्शनल क्विक शिफ्टर, और पांच राइडिंग मोड.

TVS Apache RTR 310

TVS Apache RTR 310 Engine & Mileage 

Advertisement

टीवीएस अपाचे आरटीआर 310 में 312.12 सीसी, एयर-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर, फोर-स्ट्रोक, लिक्विड कूलिंग सिस्टम के साथ फोर-वाल्व इंजन है। इसकी अधिकतम शक्ति 9700 आरपीएम पर 35.6 पीएस और अधिकतम टॉर्क 6650 आरपीएम पर 28.7 एनएम है। इंजन में रिवर्स इनक्लाइन्ड डिज़ाइन भी है, जो छोटे व्हीलबेस और सरलीकृत निकास प्रणाली की अनुमति देता है।  अपाचे आरटीआर 310 की ईंधन टैंक क्षमता 11 लीटर तथा आरक्षित ईंधन क्षमता 2.2 लीटर है। ARAI के अनुसार, बाइक की औसत माइलेज 30 किलोमीटर प्रति लीटर (kmpl) है.

 TVS Apache RTR 310 Price & EMI Plan  

टीवीएस अपाचे आरटीआर 310 की On-Road कीमत ₹2.50 – 2.72 लाख है। वहीं अगर आसान EMI प्लान की बात कर लिया जाए तो 28000 रुपए डाउन पेमेंट कर घर ला सकते हैं डाउन पेमेंट करने के बाद बैंक से Rs.Rs.2,54,883 रुपए का लोन लेना होगा जिसके बाद हर महीने 36 महीनों तक 7,754 रुपए की ईएमआई चुकानी होगी .  

Advertisement

ये ख़बरें भी पढ़े : 

हीरो मोटोकॉर्प ने मार्केट में लाया न्यू लुक और न्यू टेक्नोलॉजी से लैस XTEC 2.0 बाइक, मात्र 12 हजार में बनाएं अपना 

Pulsar को धोबी पछाड़ने आया TVS Apache RTR 160 4V बाइक, महज 15 हजार रुपए डाउन पेमेंट कर ले आए घर

KTM RC 390 का कंटाप लुक देख लड़कियां हो जाएगी दीवानी, मात्र 50 हजार में बनाए अपना 

स्मार्टफोन की कीमत में मिल रही है Maruti की शानदार 7 सीटर कार,मात्र 13,779 रुपए की EMI पर खरीदें 

आपके घर की आंगन की शोभा बढ़ाएगी Honda SP 125 बाइक,महज 10,656 रुपए में ले आए घर 

साल 2024 सबसे तगड़ा लुक और 120 KM वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर River Indie मात्र 17,131 रुपए में ले आए घर 

WhatsApp Redirect Button
Share This Article
Leave a comment
var interstitialSlot;