Advertisement

बुलेट को 100 कदम पीछे रखता हैं Tork Kratos R इलेक्ट्रिक बाइक, सिंगल चार्ज में 150 KM का धाकड़ माइलेज 

Vikash Kumar
3 Min Read
Tork Kratos R
WhatsApp Redirect Button
Advertisement

Tork Kratos R : जैसा कि हम सभी लोग जानते हैं कि इन दिनों भारतीय मार्केट में इलेक्ट्रिक बाइक की डिमांड काफी ज्यादा बढ़ गई है ऐसे में अगर आप भी इलेक्ट्रिक बाइक  खरीदना चाह रहे हैं तो आज आप लोगों को एक ऐसी बाइक के बारे में बताने जा रहे हैं जो सिंगल चार्ज पर 150 किलोमीटर का माइलेज देने में सक्षम है दरअसल हम बात कर रहे हैं Tork Kratos R इलेक्ट्रिक बाइक के बारे में जिसे एक बार चार्ज करने के बाद 150 किलोमीटर तक सफर कर सकती है आईए जानते हैं इसके बारे में संपूर्ण जानकारी। 

Advertisement

Tork Kratos R का फीचर्स 

Tork Kratos R Urban डिजाइन में तो शानदार है ही, साथ ही इसमें फीचर्स भी काफी जबर्दस्त दिए गए हैं. इस इलेक्ट्रिक बाइक में मैप नेविगेशन, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, व्हीकल लोकेटर, एंटी-थेफ्ट सिस्टम, जियोफेन्सिंग, चार्जिंग पॉइंट लोकेशन, OTA अपडेट, राइड एनालिटिक्स, गाइड लाइट जैसे फीचर्स दिए गए हैं.

Tork Kratos R

Tork Kratos R Engine & Mileage 

Advertisement

Tork Kratos R को कंपनी ने खासतौर पर शहरों में उपयोग के लिए बनाया है. इस ई-बाइक में फ्लक्स मोटर लगाया गया है जो 12 बीएचपी की पॉवर और 38 एनएम का अधिकतम टॉर्क जनरेट करता है. बता दें कि यह ई-बाइक 350cc की बुलेट से भी ज्यादा पॉवरफुल है. रॉयल एनफील्ड बुलेट का इंजन अधिकतम 19 बीएचपी का पॉवर और 27 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है. वही अगर माइलेज की बात कर लिया जाए तो इको प्लस राइड मोड में फुल चार्ज पर Kratos R 150 किलोमीटर की दूरी तय करती है. इसमें 9kWh बैटरी पैक की पावर मिलती है, और इसकी टॉप स्पीड 105 किमी प्रति घंटा है.

Tork Kratos R Price  

भारत में टॉर्क क्रेटोस आर की कीमत 1,49,999 से शुरू होती है और 1,67,499 तक जाती है। टॉर्क क्रेटोस आर 2 वेरिएंट में उपलब्ध है जिसमें टॉर्क क्रेटोस आर एसटीडी, टॉर्क क्रेटोस आर Urban Trim शामिल है। टॉर्क क्रेटोस आर Urban Trim टॉप मॉडल है जिसकी कीमत 1,67,499 है।

Advertisement

ये खबरे भी पढ़े :

Pulsar को धोबी पछाड़ने आया TVS Apache RTR 160 4V बाइक, महज 15 हजार रुपए डाउन पेमेंट कर ले आए घर

160 KM का तगड़ा माइलेज के साथ ले आए Okaya Faast इलेक्ट्रिक स्कूटर महज 35000 रुपए देकर 

हीरो मोटोकॉर्प ने मार्केट में लाया न्यू लुक और न्यू टेक्नोलॉजी से लैस XTEC 2.0 बाइक, मात्र 12 हजार में बनाएं अपना 

एडवांस टेक्नोलॉजी से लैस सस्ते कीमत पर BNC Motors Challenger इलेक्ट्रिक स्कूटर हुआ लॉन्च

मारुति Suzuki Baleno खरीदना हुआ अब सस्ता मात्र 90 हजार रुपए देकर ले आए घर, यहां जाने आसान EMI प्लान 

लल्लनटॉप लुक के साथ आया Yamaha Fascino 125 स्कूटर,महज 9,828 रुपए में खरीदें,समझिए EMI प्लान 

WhatsApp Redirect Button
Share This Article
Leave a comment
var interstitialSlot;