Suzuki Avenis 125 : अगर आप भी स्कूटर खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो आज आप लोगों को इस आर्टिकल के माध्यम से एवेनिस 125 स्कूटर के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं आप सभी को बता दे कि वैसे तो इसकी On-Road कीमत ₹1,13,241 लाख रुपये है। मगर इसे 23,385 हजार रुपए डाउन पेमेंट करके भी घर लाया जा सकता है. आइये जाने आसान EMI प्लान।
Suzuki Avenis 125 का फीचर्स
एवेनिस 125 में LCD इंस्ट्रूमेंट कंसोल दिया गया है जो कि ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ आता है. इसमें कॉल, एसएमएस और वॉट्सऐप अलर्ट, फोन बैटरी लेवेल डिस्प्ले, स्पीड अलर्ट, मिस्ड कॉल अलर्ट और नेविगेशन दिया गया है. स्कूटर के फ्रंट एप्रन के अंदर एक छोटा स्टोरेज बॉक्स है. इसमें आप अपना मोबाइल फोन रख सकते हैं. इसी में एक चार्जिंग सॉकेट भी दिया गया है.
Suzuki Avenis 125 Engine & Mileage
एवेनिस 125 124cc एयर-कूल्ड इंजन से पावर लेता है जो 8.58bhp और 10Nm का पीक टॉर्क पैदा करता है। मोटर को CVT यूनिट से जोड़ा गया है। यह इंजन 6,750 आरएमपी पर अधिकतम 8.7 PS की पॉवर और 5,500 आरपीएम पर 10Nm का टॉर्क जनरेट करता है,वही इसका वजन 106 किलोग्राम है जो इसे सबसे हल्का स्कूटर बनाता है. वही एवेनिस 125 का रियल माइलेज 54 किमी/लीटर है।
Suzuki Avenis 125 Price & EMI Plan
एवेनिस 125 की On-Road कीमत ₹1,13,241 लाख रुपये है। मगर इसे 23,385 हजार रुपए डाउन पेमेंट करके भी घर लाया जा सकता है. डाउन पेमेंट करने के बाद ₹89,856 का लोन लेना होगा इसके बाद 10% इंटरेस्ट रेट के साथ 36 महीना तक ₹3,245 रुपए की ईएमआई भरनी होगी।
ये खबरे भी पढ़े :
राइडिंग का बेहतर अनुभव पाना चाहते हैं तो 5,744 रुपए की आसान किस्तों पर घर ले आए Pulsar RS200 बाइक
मिडिल क्लास फैमिली के लिए एकदम बेस्ट है 5 सीटर कार TATA Tiago महज 2 लाख में ले आए घर
डिस्क ब्रेक वाला बाइक Honda CB Unicorn 150 महज 4,924 रुपए रुपए में ले आए घर, भयानक फीचर्स के साथ
Hyundai Creta EV 2025 की पहली झलक आ गई सामने,मिलेगा 400 KM का धाकड़ माइलेज, जानिए कितनी होगी कीमत