Advertisement

ब्रांडेड फीचर्स और शानदार लुक के साथ भारतीय मार्केट में अपनी इशारों पर सबको नचा रही है Maruti Alto K10,मात्र 44 हजार में खरीदें 

Vikash Kumar
3 Min Read
Maruti Alto K10
WhatsApp Redirect Button
Advertisement

Maruti Alto K10 : अगर आप भी इस समय कार खरीदने का प्लान बना रहे हैं,तो आज आप लोगो को इस आर्टिकल से Maruti Alto K10 कार के बारे में बताने वाले हैं. Maruti Alto K10 की On-Road कीमत Rs.4,43,171 लाख है। मगर इसे Rs.44,000 हजार रुपए डाउन पेमेंट करके भी घर लाया जा सकता है..आइये जाने कैसे 

Advertisement

Maruti Alto K10 का फीचर्स

फीचर्स की बात कर लिया जाए तो टाटा Maruti Alto K10 में कई आधुनिक फीचर्स दिए गए हैं. यह कार को एक आधुनिक टेक्नोलॉजी से बनाया गया हैं.इसमें एबीएस, ईबीडी, रिवर्स पार्किंग सेंसर, हाई स्‍पीड अलर्ट, इंजन इमोबिलाइजर, ड्यूल फ्रंट एयरबैग, ड्राइवर सन वाइजर, फ्रंट कंसोल में यूटिलिटी स्‍पेस, केबिन एयर फिल्‍टर, रिमोट बैक डोर ओपनर, डिजिटल स्‍पीडोमीटर आदि के प्रकार के शानदार फीचर्स का इस्तेमाल किया है।

Maruti Alto K10
Maruti Alto K10

Maruti Alto K10 Engine & Mileage

Advertisement

मारुति अल्टो K10 में मिलने इंजन और माइलेज की बात कर लिया जाए तो इसके पेट्रोल इंजन 998 सीसी while सीएनजी का है। यह मैनुअल & ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ उपलब्ध है। वेरिएंट और फ्यूल टाइप के आधार पर ऑल्टो के10 का माइलेज 24.39 से 24.9 किमी/लीटर है। ऑल्टो के10 4 सीटर है और लम्बाई 3530 (मिलीमीटर), चौड़ाई 1490 (मिलीमीटर) और व्हीलबेस 2740 (मिलीमीटर) है।

Maruti Alto K10 Price & EMI Plan

कीमत की बात कर ली जाए तो Maruti Alto K10 कार की On-Road कीमत Rs.4,43,171 लाख है। मगर इसे Rs.44,000 हजार रुपए डाउन पेमेंट करके भी घर लाया जा सकता है. डाउन पेमेंट करने के बाद ₹3,99,171 लाख का लोन लेना होगा इसके बाद 8% इंटरेस्ट रेट के साथ 60 महीना तक Rs. 8,442 रुपए की ईएमआई भरनी होगी। 

Advertisement

ये खबरे भी पढ़े :

आपकी घर की शोभा बढ़ाएगी Kia Seltos कार मात्र 80 हजार रुपए जमा करके बनाएं अपना 

मिडिल क्लास फैमिली पर मेहरबान हुई मारुति, Ignis को मात्र 64,000 रुपए में खरीद कर ला सकते हैं घर

किलर लुक के साथ Maruti Suzuki Ertiga मात्र 97 हजार रुपए डाउन पेमेंट कर आज ही खरीदें , जानिए हर महीना कितना देना होगा 

अब तक का सबसे सस्ता और बजट 7 सीटर फैमिली Citroen C3 Aircross कार भारतीय मार्केट में हुई लॉन्च,मात्र 1.12 लाख में ले आए घर 

एक बार चार्ज करें और 151 KM तक रगड़ के चलाएं Ola Electric S1 X इलेक्ट्रिक स्कूटर, मात्र 26000 में ले आए घर

WhatsApp Redirect Button
Share This Article
Leave a comment
var interstitialSlot;