Hyundai Kona Electric : अगर आप भी इस समय कार खरीदने का प्लान बना रहे हैं,तो आज आप लोगो को इस आर्टिकल से Hyundai Kona Electric कार के बारे में बताने वाले हैं. Hyundai Kona Electric की On-Road कीमत Rs.25,07,305 लाख है। मगर इसे Rs.2,51,000 लाख रुपए डाउन पेमेंट करके भी घर लाया जा सकता है. आइये जाने कैसे।
Hyundai Kona Electric का फीचर्स
फीचर्स की बात कर लिया जाए तो Hyundai Kona Electric में कई आधुनिक फीचर्स दिए गए हैं. इसमें ऑटोमैटिक हैडलाइट्स, सनरूफ़, हीटेड और कूल्ड फ़्रंट सीटें, 10-वे पावर्ड ड्राइवर्स सीट, एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले सपोर्ट करने वाला टचस्क्रीन, टायर प्रेशर मॉनिटर, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, हीटेड विंग मिरर्स और वायरलेस चार्जिंग जैसे धांसू फीचर्स मौजूद हैं।
Hyundai Kona Electric Engine & Mileage
हुंडई कोना इलेक्ट्रिक के साथ 1 इलेक्ट्रिक इंजन का ऑप्शन मिलता है। यह ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ उपलब्ध है। कोना इलेक्ट्रिक 5 सीटर है और लम्बाई 4180 (मिलीमीटर), चौड़ाई 1800 (मिलीमीटर) और व्हीलबेस 2600 (मिलीमीटर) है। इस मॉडल में 39.2kWh की बैटरी पैक है, जो 452 किमी का रेंज देता है। यह मोटर 134bhp का पावर और 395Nm का टॉर्क जनरेट करता है।
Hyundai Kona Electric Price & EMI Plan
कीमत की बात कर ली जाए तो Hyundai Kona Electric कार की On-Road कीमत Rs.25,07,305 लाख है। मगर इसे Rs.2,51,000 लाख रुपए डाउन पेमेंट करके भी घर लाया जा सकता है. डाउन पेमेंट करने के बाद Rs.22,56,305 लाख का लोन लेना होगा इसके बाद 8% इंटरेस्ट रेट के साथ 84 महीना तक Rs. 37,225 रुपए की ईएमआई भरनी होगी।
ये खबरे भी पढ़े :
315Km की माइलेज के साथ मार्केट में 2024 TATA Tiago EV की गदर एंट्री, फीचर्स एकदम शानदार
खरीदना चाहते हैं बजट कार तो खरीदें 2024 Skoda Slavia कार मात्र 1.60 लाख रुपए डाउन पेमेंट कर