Aima Q7 Electric Scooter : अगर आप इस समय इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो आज आप लोगों को इस आर्टिकल के माध्यम से Aima Q7 Electric Scooter स्कूटर के बारे में बताने जा रहे हैं, जैसा कि हम सभी लोग जानते हैं कि इस समय इंटरनेशनल मार्केट से लेकर भारतीय ऑटोमोबाइल मार्केट में इलेक्ट्रिक स्कूटर के डिमांड काफी ज्यादा बढ़ गई है वहीं देश और विदेश की बड़ी-बड़ी कंपनियां इलेक्ट्रिक स्कूटर रोजाना लॉन्च कर रही है वहीं हाल ही में Aima Q7 Electric Scooter लॉन्च की गई है जिसमें लगे बैटरी को एक बार चार्ज करने के बाद 100 किलोमीटर तक बड़े ही आराम से इस्तेमाल किया जा सकता है.
Aima Q7 इलेक्ट्रिक स्कूटर की सबसे खास बात एक और है कि इसमें कई प्रकार के भारतीय इलेक्ट्रिक स्कूटर की तरह ही फीचर्स देखने को मिल जाते हैं वहीं अन्य इलेक्ट्रिक स्कूटर के मुकाबले इसकी कीमत भी काफी कम है आईए जानते हैं इसकी कीमत कितनी है और इसमें कौन-कौन से फीचर्स देखने को मिल जाते हैं.
Aima Q7 Electric Scooter का फीचर्स
वहीं इसमें मिलने वाले फीचर्स की बात कर लिया जाए तो Aima Q7 Electric Scooter में कई खास फीचर्स दिए हैं. इसमें अनलॉकिंग के लिए स्विच, ऐप सपोर्ट, ब्लूटूथ और रिमोट चाबी का ऑप्शन मिल जाता है। इसके अलावा इसमें चार राइट मोड प्रेसिडेंट, क्वीन, एलिगेंट और एनर्जेटिक मोड दिया गया हैं। इसमें इंटेलिजेंट कलर स्क्रीन लगी है जो इसमें टाइम, बैटरी स्टेटस, राइड डेटा और संबंधित अन्य जानकारी दिखाती है। इसमें कंपनी ने एनर्जी रिकवरी फीचर भी दिया है।
Aima Q7 Electric Scooter Engine & Mileage
Aima Q7 इलेक्ट्रिक टूव्हीलर मिलने वाला इंजन और माइलेज की बात कर लिया जाए तो इसमें 1000W की इलेक्ट्रिक मोटर लगी है, वही इस इलेक्ट्रिक स्कूटर का माइलेज 100 किलोमीटर प्रति चार्ज है. , इसमें एडजस्टेबल शॉक एब्जॉर्बर हैं जिससे राइड स्मूद बन जाती है। इसके सीट बलकेट की कैपिसिटी 27 लीटर है। ई बाइक में 360mm पैडल स्पेस दिया गया है।
Aima Q7 Electric Scooter Price
वहीं अगर कीमत की बात कर लिया जाए तो Aima Q7 इलेक्ट्रिक की Scooter कीमत 4599 युआन हैं, जो कि भारतीय रुपए में 53,000 रुपये होता है। आप सभी को बता दे कि फिलहाल इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को चीनी मार्केट में लॉन्च किया गया है वहीं चीनी मार्केट में इसे 5 कलर ऑप्शन के साथ उतर गया है जिनमें शामिल है Coast Blue, Mica Silver, Brilliant Whale Gray, Satin Beige, और Mignonette Green.
ये खबरे भी पढ़े :
सस्ते कीमत में खरीदे Hero का ये इलेक्ट्रिक स्कूटर सिंगल चार्ज में 165 KM का माइलेज के साथ
पापा की परियों के लिए सबसे खास इलेक्ट्रिक स्कूटर मार्केट में आ गया,मात्र 15 हजार रुपए देकर ले आए घर
8 से 10 लाख के बजट में कार खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो Maruti Suzuki Fronx है एकदम बेस्ट
Ducati Streetfighter V4 क्या पहलवान बाइक है! फीचर्स जान लेंगे तो खरीदने के लिए हो जाएंगे बेचैन