Advertisement

Hero का सबसे सस्ता स्कूटर आ गया OLA की बत्ती बुझाने, 9,068 रुपए अपने पास है तो शोरूम से उठा कर ले आए घर 

Vikash Kumar
3 Min Read
Hero Pleasure Plus
WhatsApp Redirect Button
Advertisement

Hero Pleasure Plus इस समय स्कूटर खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो आज आप लोगों को इस आर्टिकल के माध्यम से Hero Pleasure Plus स्कूटर के बारे में बताने जा रहे हैं, आप सभी को बताना चाहेंगे कि Hero Pleasure Plus  स्कूटर की On-Road कीमत Rs.71,213 – 82,738 हजार है। मगर इसे 9,068 रुपए डाउन पेमेंट करके भी घर लाया जा सकता है.  आइए जाने कैसे।

Advertisement

Hero Pleasure Plus का फीचर्स 

वहीं इसमें मिलने वाले फीचर्स की बात कर लिया जाए तो Hero Pleasure Plus में कई खास फीचर्स दिए हैं. इसमें फीचर्स के तौर पर मिरर, मफलर प्रोटेक्टर, हैंडल बार, सीट बैकरेस्ट और फेंडर स्ट्राइप पर क्रोम फिनिश डिजाइन के साथ ओडोमीटर, ट्रिप मीटर, डिजिटल मीटर, एलॉय व्हील्स, ट्यूबलेस टायर, कांबिनेशन डिस्क ब्रेक, चार्जिंग पोर्ट और बड़े बूट स्पेस जैसी सुविधाएं मिल जाती हैं।

Hero Pleasure Plus
Hero Pleasure Plus

Hero Pleasure Plus Engine & Mileage

Advertisement

हीरो Pleasure Plus में 110.9 cc air-cooled इंजन दिया गया है जो 8.15 PS  7000 rpm की अधिकतम पावर देता है. इसके फ्यूल टैंक की क्षमता 4.8 L है और यह 50 kmpl का माइलेज देती है. वही हीरो Pleasure Plus की एक्सशोरूम कीमत Rs 71,213 से लेकर Rs 82,738 है.

Hero Pleasure Plus Price & EMI Plan

कीमत की बात कर ली जाए तो Hero Pleasure Plus स्कूटर की On-Road कीमत Rs.71,213 – 82,738 हजार है। मगर इसे 9,068 रुपए डाउन पेमेंट करके भी घर लाया जा सकता है. डाउन पेमेंट करने के बाद ₹81,608 हजार का लोन लेना होगा इसके बाद  8% इंटरेस्ट रेट के साथ 60 महीना तक Rs. 2,624 रुपए की ईएमआई भरनी होगी।

Advertisement

ये खबरे भी पढ़े :

क्या धांसू कार है! Kia Seltos का लेमन जूस बनाकर पीने आया न्यू लुक के साथ Hyundai की ये कार,70 हजार में खरीदें 

Kia ने मार्केट में रापचिक लुक के साथ उतारा New टॉप मॉडल कार, 90000 शोरूम में जमा करके ले आए घर 

मां के लाडलो ध्यान से सुनो ! TVS Raider 125 बाइक मात्र 3,272 हजार रुपए की आसान क़िस्त पर ले जाए घर 

मिडिल क्लास परिवारों का सपना अब होगा पूरा 2024 Kia Seltos मात्र 1.27 लाख रुपए जमा करके ले आए घर, जानिए कैसे 

चमकदार लुक और दमदार इंजन के साथ मार्केट में धूम मचा रही है Kyte Energy X1 स्कूटर ,मात्र 9 हजार देकर ले आए घर 

पहली बार भारतीय कंपनी ने लॉन्च किया सबसे सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर सिंगल चार्ज में 105 किलोमीटर का माइलेज के साथ 

WhatsApp Redirect Button
Share This Article
Leave a comment
var interstitialSlot;