Okaya Faast F2B : अगर आप इस समय स्कूटर खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो आज आप लोगों को इस आर्टिकल के माध्यम से Okaya Faast F2B के बारे में बताने जा रहे हैं, आप सभी को बताना चाहेंगे कि Okaya Faast F2B की On-Road कीमत Rs.1,06,680 लाख है। मगर इसे 9,652 रुपए डाउन पेमेंट करके भी घर लाया जा सकता है. आइये जाने कैसे
Okaya Faast F2B का फीचर्स
वहीं इसमें मिलने वाले फीचर्स की बात कर लिया जाए तो Okaya Faast F2B में कई खास फीचर्स दिए हैं. ओकाया फास्ट एफ2एफ इलेक्ट्रिक स्कूटर को मेटलिक ब्लैक, मेटलिक स्यान, मैट ग्रीन, मेटलिक ग्रे, मेटलिक सिल्वर और मेटलिक वाइट जैसे 6 आकर्षक कलर ऑप्शन में पेश किया गया है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में 10 इंच के ट्यूबलेस टायर लगे हैं। ओकाया फास्ट एफ2एफ में Eco, City और Sports जैसे 3 राइडिंग मोड्स दिए गए हैं। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, डीआरएल हेडलैंड और टेललैंप लगे हैं।
Okaya Faast F2B Engine & Mileage
ओकाया फ़ास्ट F2B एक इलेक्ट्रिक स्कूटर है, जो सिर्फ़ 1 वेरीएंट और 6 रंगों में उपलब्ध है। ओकाया फ़ास्ट F2B अपनी मोटर से 1200 w का पावर जनरेट करता है। आगे और पीछे दोनों ड्रम ब्रेक के साथ, ओकाया फ़ास्ट F2B दोनों पहियों के कंबाइंड ब्रेकिंग सिस्टम के साथ आता है। वही ये स्कूटर एक बार फुल चार्ज होने के बाद 85 किलोमीटर की राइडिंग रेंज देता है। इस रेंज के साथ 60 से 70 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड मिलती है।
Okaya Faast F2B Price & EMI Plan
कीमत की बात कर ली जाए तो Okaya Faast F2B स्कूटर की On-Road कीमत Rs.1,06,680 लाख है। मगर इसे 9,652 रुपए डाउन पेमेंट करके भी घर लाया जा सकता है. डाउन पेमेंट करने के बाद ₹97,028 हजार का लोन लेना होगा इसके बाद 10% इंटरेस्ट रेट के साथ 42 महीना तक Rs. 3,119 रुपए की ईएमआई भरनी होगी।
ये खबरे भी पढ़े :
बुलेट को फुल टक्कर देने वाला आ गया Bonneville Bobber बाइक 1,200 cc का इंजन के साथ माइलेज भी धाकड़
रॉकेट से भी तेज भागता है Triumph Rocket 3 बाइक, इसके कीमत में आ जाएगा 6 ऑटो कर
बोल्ड अवतार में लॉन्च हुआ Triumph का Trident 660 बाइक, मात्र 91 हजार रुपए डाउन पेमेंट कर ले आए घर