PMV EaS E : अगर आप भी इस समय कार खरीदने का प्लान बना रहे हैं,तो आज आप लोगो को इस आर्टिकल से के माध्यम से PMV EaS E कार के बारे में जानकारी देने वाले हैं. PMV EaS E कार की On-Road कीमत Rs 4.79 लाख है। मगर इसे 95,800 हजार रुपए डाउन पेमेंट करके भी घर लाया जा सकता है. आइये जाने कैसे।
PMV EaS E का फीचर्स
फीचर्स की बात कर लिया जाए तो PMV EaS E में कई आधुनिक फीचर्स दिए गए हैं. इस कार में डिजिटल इंफोटेनमेंट सिस्टम, स्मार्टफोन चार्जिंग के लिए यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, कीलेस एंट्री, एसी, क्रूज कंट्रोल, सीट बेल्ट रिमाइंडर, रिमोट पार्क असिस्ट जैसे फीचर्स को दिया गया है।
PMV EaS E Battery & Mileage
पीएमवी ईएएस-ई इलेक्ट्रिक कार में एक इलेक्ट्रिक इंजन है. यह इंजन 13 हॉर्सपावर (HP) की पावर और 50 न्यूटन मीटर (Nm) का पीक टॉर्क जनरेट करता है. यह कार 70 किलोमीटर प्रति घंटे (km/h) की टॉप स्पीड हासिल कर सकती है और कंपनी का दावा है कि यह 5 सेकंड में 0 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ़्तार पकड़ सकती है. इस कार में ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन है. वही इसका रेंज 160 km है.
PMV EaS E Price & EMI Plan
कीमत की बात कर ली जाए तो PMV EaS E कार की On-Road कीमत Rs 4.79 लाख है। मगर इसे 95,800 हजार रुपए डाउन पेमेंट करके भी घर लाया जा सकता है. डाउन पेमेंट करने के बाद ₹383,200 लाख का लोन लेना होगा इसके बाद 8% इंटरेस्ट रेट के साथ 36 महीना तक Rs. 12,008 रुपए की EMI भरनी होगी।
ये खबरे भी पढ़े :
मात्र 10 हजार डाउन पेमेंट कर घर ले आए Access 125 स्कूटर, तगड़ा लुक और तगड़ा माइलेज के साथ जाने कैसे
मात्र 10 हजार रुपए देकर घर ले आए TVS NTORQ 125 स्कूटर नए अवतार में… जानिए पूरा विवरण
मात्र 14 हजार रुपए डाउन पेमेंट कर घर ले आए Keeway SR125 बाइक स्टंड लुक के साथ,जानिए कैसे
मात्र 8 हजार रुपए में रोजाना ₹500 कमाने वाले लोगों के लिए एकदम परफेक्ट है Bajaj की ये बाइक,जाने कैसे
Skoda की ये कार हाई-फाई लोगों की बनी पहली पसंद, सेफ्टी फीचर्स के मामले में है सबसे बेस्ट