TVS Radeon : अगर आप बाइक खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो आज आप लोगों को इस आर्टिकल के माध्यम से TVS Radeon बाइक के बारे में बताने जा रहे हैं. आप सभी को बता दे की TVS Radeon बाइक की On-Road कीमत 73,518 हजार है। मगर इसे Rs.18000 हजार रुपए डाउन पेमेंट करके भी घर लाया जा सकता है. जाने कैसे।
TVS Radeon का फीचर्स
फीचर्स की बात कर लिया जाए तो TVS Radeon में डिजिटल फीचर्स और स्पेसिफिकेशन मौजूद मिलेंगे. इसमें आपको डिजिटल इंस्ट्रूमेंट, डिजिटल मीटर, लो फ्यूल इंडिकेटर, एलसीडी क्लस्टर, रियल टाइम माइलेज इंडिकेटर,कॉल एंड एसएमएस अलर्ट, माइलेज कंट्रोल, डिजिटल क्लस्टर, टर्न बाय टर्न नेविगेशन, इनबिल्ट सर्विस इंडिकेटर, लो बैट्री इंडिकेटर, स्क्रीन आदि जैसे फीचर्स.
TVS Radeon Engine & Mileage
टीवीएस रेडियन मोटरसाइकिल में 109.7 सीसी का सिंगल सिलेंडर इंजन है. यह 4 स्ट्रोक इंजन है जो 7350 आरपीएम पर 8.19 पीएस की पावर और 4500 आरपीएम पर 8.7 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है. इस इंजन के साथ कंपनी ने 4 स्पीड गियरबॉक्स दिया है. टीवीएस मोटर्स का दावा है कि यह बाइक 73.68 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है, जिसे ARAI ने प्रमाणित किया है. हालांकि, कुछ मालिकों के मुताबिक, इसकी असल माइलेज 65 किलोमीटर प्रति लीटर है. यह माइलेज कम्यूटर बाइक्स से 81% ज़्यादा है.
TVS Radeon Price & EMI Plan
कीमत की बात कर ली जाए तो TVS Radeon बाइक की On-Road कीमत 73,518 हजार है। मगर इसे Rs.18000 हजार रुपए डाउन पेमेंट करके भी घर लाया जा सकता है. डाउन पेमेंट करने के बाद ₹55,518 हजार का लोन लेना होगा इसके बाद 10% इंटरेस्ट रेट के साथ 54 महीना तक Rs.1,273 हजार रुपए की ईएमआई भरनी होगी।
ये खबरे भी पढ़े :
मात्र 46 हजार में घर ले आए Suzuki V-Strom SX बाइक जानिए हर महीने कितने भरने होंगे क़िस्त
मात्र 22 हजार में खरीद लाएं Suzuki Gixxer 250 बाइक फर्राटेदार माइलेज के साथ,जाने कैसे
मात्र 95 हजार रुपए डाउन पेमेंट कर घर ले आए 160 KM का माइलेज देने वाला PMV EaS माइक्रो इलेक्ट्रिक कार