Bajaj Chetak 2901 : अगर आप इस समय स्कूटर खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो आज आप लोगों को इस आर्टिकल के माध्यम से Bajaj Chetak 2901 स्कूटर के बारे में बताने जा रहे हैं, आप सभी को बताना चाहेंगे कि Bajaj Chetak 2901 स्कूटर की On-Road कीमत Rs 78,803 हजार है. मगर इसे 10,425 हजार रुपए डाउन पेमेंट करके भी घर लाया जा सकता है. आइए जाने कैसे।
Ola S1 X का फीचर्स
वहीं इसमें मिलने वाले फीचर्स की बात कर लिया जाए तो Ola S1 X स्कूटर में कई खास फीचर्स दिए हैं. इसमें फ़िज़िकल अनलॉक सिस्टम,10.9 सेंटीमीटर का सेगमेंट डिस्प्ले,इको, नॉर्मल, और स्पोर्ट्स तीन ड्राइविंग मोड्स,क्रूज़ कंट्रोल, रियर डुअल शॉक्स, टेलीस्कोपिक फ़्रंट सस्पेंशन, रियर ड्रम ब्रेक्स, साइड स्टैंड अलर्ट, और रिवर्स मोड जैसी खूबियां हैं.
Ola S1 X Engine & Mileage
ओला एस1 एक्स इलेक्ट्रिक स्कूटर में हब मोटर है जिसका निरंतर पावर आउटपुट 2.7 किलोवाट और पीक पावर आउटपुट 6 किलोवाट है । यह स्कूटर 3.3 सेकंड में 0 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकता है और इसकी 3 kWh, 4 kWh और S1 X+ वेरिएंट की अधिकतम गति 90 किमी प्रति घंटा तथा 2 kWh वेरिएंट की अधिकतम गति 85 किमी प्रति घंटा है। एस1 एक्स में लिथियम-आयन बैटरी भी है जो पूर्ण चार्ज पर 91-151 किमी तक चल सकती है।
Ola S1 X Price & EMI Plan
वहीं अगर भारतीय मार्केट में इसकी कीमत की बात कर लिया जाए तो Ola S1 X स्कूटर की On-Road कीमत Rs 78,803 हजार है. मगर इसे 10,425 हजार रुपए डाउन पेमेंट करके भी घर लाया जा सकता है. डाउन पेमेंट करने के बाद ₹70,803 हजार का लोन लेना होगा इसके बाद 8% इंटरेस्ट रेट के साथ 60 महीना तक Rs. 1,494 रुपए की EMI भरनी होगी।
ये खबरे भी पढ़े :
बुलेट का दुश्मन है Honda की ये तगड़ा फीचर्स वाला बाइक लुक है एकदम बेजोड़
बुलेट को अपनी जेब में लेकर घूमता है Keeway की ये राफ्ता बाइक
एक बार फिर से भारतीय मार्केट में छा गया Hero Glamour Xtec बाइक 2024 लुक के साथ
किलर लुक के साथ नौजवान छोरों के दिल पर चाबुक चलाने आया Hero हीरो का ये न्यू लुक बाइक
कूल लुक के साथ तबाही मचा आ रहा है TVS का ये खास फीचर्स वाला बाइक, बन गया सबकी फेवरेट