ID.UNYX : इलेक्ट्रिक कार खरीदने का सपना देख रहे लोगों के लिए मार्केट में Volkswagen Anhui ने एक ऐसा इलेक्ट्रिक कर लॉन्च किया है जो सिंगल चार्ज पर 621 किलोमीटर का माइलेज देता है वही इस इलेक्ट्रिक कार में ऐसे ऐसे एडवांस तकनीक का इस्तेमाल किया गया है जिसे देखने के बाद हर कोई हैरान रह गया आईए जानते हैं इसकी कीमत कितनी है..
ID.UNYX का फीचर्स
ID.UNYX का एक्सटीरियर काफी खूबसूरत है। जो दिखने में काफी प्यारा लगता है. ढलान वाली रूफ के साथ कूप एसयूवी सिल्हूट एक डायनेमिक रुख बनाता है। स्लीक फ्रंट फेसिया में एक लाइट स्ट्रिप और एलईडी हेडलाइट्स हैं, जो एक इंटीग्रेटेड लुक के लिए ब्लैक-आउट ए-पिलर्स और ट्रिम एक्सेंट द्वारा पूरक हैं। वही इस इलेक्ट्रिक कार की सबसे खास बात है कि ID.UNYX कार वोक्सवैगन की इंटेलीजेंट ड्राइविंग एसिस्टेंट सिस्टम IQ.Drive के साथ स्टैंडर्ड आती है।
ID.UNYX का इंजन और माइलेज
ID.UNYX में दो पावरट्रेन ऑप्शन के साथ मार्केट में लॉन्च किया गया है । एक रियर-व्हील-ड्राइव वर्जन 170 किलोवाट इलेक्ट्रिक मोटर से लैस है, जबकि एक ऑल-व्हील-ड्राइव ऑप्शन 170 किलोवाट रियर मोटर के साथ 80 किलोवाट फ्रंट मोटर से लैस है। ऑल-व्हील-ड्राइव वेरिएंट 5.6 सेकंड में 0-100 किमी/घंटा की स्पीड पकड़ लेता है। दोनों मॉडल में 82.4 kWh बैटरी दी गई है, जिससे रियर-व्हील-ड्राइव मॉडल 621 किमी और ऑल-व्हील-ड्राइव मॉडल 565 किमी का माइलेज देने में सक्षम है.
ID.UNYX की कितनी है कीमत
वहीं अगर कीमत की बात कर लिया जाए तो ID.UNYX स्पोर्टी कूप एसयूवी की शुरुआती कीमत 209,000 युआन (लगभग 24,07,258 रुपये) है। फिलहाल इस चीनी मार्केट में लॉन्च किया गया है.
ये खबरे भी पढ़े :
टाटा पंच को Hyundai Exter में बनाया मंच , अकाउंट में है 50 हजार रुपए तो तुरंत ले आए घर
अब गांव के सभी लोगों के पास होगा कार, Hyundai के Aura कार को 2.20 लाख रुपए देकर ले आए घर
6 लाख वाला 5 सीटर Maruti Suzuki Ignis अब 90 हजार में खरीदने का मौका,समझिए आसान EMI प्लान