Suzuki Access 125 : अगर आप भी इस बरसात के मौसम में इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने का प्लान बना रहे हैं,तो आज आप लोगों को इस लेख के माध्यम से Suzuki Access 125 स्कूटर के बारे में बताने जा रहे है,वैसे तो भारतीय मार्केट में Suzuki Access 125 की On-Road कीमत Rs 96,863 हजार है. मगर इसे 10000 रुपए डाउन पेमेंट करके भी घर लाया जा सकता है. आइये जाने कैसे
Suzuki Access 125 का फीचर्स
Suzuki Access 125 स्कूटर में कई खास फीचर्स दिए हैं. स्कूटर में एक LED हेडलैम्प, एक LED DRL, एक LED टेललैम्प, एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, एक USB चार्जर, एक स्पीकर और एक रिवर्स गियर शामिल हैं.
Suzuki Access 125 Engine & Mileage
सुजुकी एक्सेस 125 में 124 सीसी सिंगल-सिलिंडर इंजन है जिसमें SOHC, 2-वाल्व वाल्व सिस्टम और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन है। यह 8.7 PS की पावर और 10 Nm का पीक टॉर्क पैदा करता है। कंपनी का दावा है कि एक्सेस 125 में 57.22 किलोमीटर प्रति लीटर (kmpl) का माइलेज मिलता है , जो ARAI-प्रमाणित है। हालांकि, कुछ रिव्यू कहते हैं कि स्कूटर में करीब 50 kmpl का माइलेज मिलता है। एक्सेस 125 की टॉप स्पीड करीब 90 kmph है।
Suzuki Access 125 Price & EMI Plan
वहीं अगर भारतीय मार्केट में इसकी कीमत की बात कर लिया जाए तो Suzuki Access 125 स्कूटर की On-Road कीमत Rs 96,863 हजार है. मगर इसे 10000 रुपए डाउन पेमेंट करके भी घर लाया जा सकता है. डाउन पेमेंट करने के बाद ₹86,863 हजार का लोन लेना होगा इसके बाद 10% इंटरेस्ट रेट के साथ 60 महीना तक Rs. 1,833 रुपए की EMI भरनी होगी।
ये खबरें भी पढ़े :
New Hero HF Deluxe बाइक मात्र Rs. 7 हजार डाउन पेमेंट कर ले आए घर, समझे प्लान
पापा की परियों की फेवरेट बनी Honda की एक टॉप लुक वाली बाइक, ओला का मार्केट किया ढीला
Bajaj का CNG बाइक मात्र Rs. 6,515 रुपए देकर ले आए घर,मिलेगा 108 KM का माइलेज
Hero Electric Optima इलेक्ट्रिक स्कूटर मात्र 12 हजार में खरीदें,मिलता है 140 KM का माइलेज