Alto 800 : अगर आप सस्ते कीमत पर कार खरीदना चाहते हैं तो आज आप लोगों को इस आर्टिकल के माध्यम से Alto 800 4 सीटर कार कर के बारे में जानकारी देने वाले हैं आप सभी को बताना चाहेंगे कि मारुति ऑल्टो 800 एक 4 सीटर हैचबैक है, भारतीय मार्केट में कीमत 3.25 – 5.12 लाख है। यह 10 वेरिएंट, 796 cc इंजन विकल्प और 1 ट्रैंस्मिशन विकल्प मैनुअल में उपलब्ध है।
ऑल्टो 800 के अन्य प्रमुख विशेषताओं में 160 mm का ग्राउंड क्लियरेंस शामिल है। आज आप लोगों को इस आर्टिकल के माध्यम से Alto 800 4 सीटर कार का EMI प्लान के बारे में जानकारी देने वाले हैं, अगर आप इस कार को एक ही बार में खरीदने में असमर्थ हैं तो आप मात्र 80 हजार रुपए डाउन पेमेंट कर घर ला सकते हैं आईए जानते हैं डाउन पेमेंट करने के बाद हर महीने कितनी EMI भरनी पड़ेगी।
Alto 800 Price & EMI Plan
वैसे तो मारुति ऑल्टो 800 की भारतीय मार्केट में प्राइस 3.25 – 5.12 लाख है। लेकिन 80 हजार रुपए दे कर ले घर ला सकते है. 80 हजार रुपए डाउन पेमेंट करने के बाद 3,79,417 रुपए का लोन लेना होगा जिसके बाद 48 महीनों तक Rs 9,587 रुपए की EMI किस्त भरनी होगी। आईए जानते हैं इसमें कौन-कौन से फीचर्स को शामिल किया गया है और माइलेज कितना है.
Alto 800 Engine & Mileage
आप सभी को बता दे की इस समय मारुति सुज़ुकी ऑल्टो 800 देश की सबसे सस्ती पेट्रोल छोटी कार है। इसमें 796cc का पेट्रोल इंजन लगा है। वहीं अगर माइलेज की बात कर लिया जाए तो एक लीटर में यह कार 22 किलोमीटर की माइलेज ऑफर करती है। इसमें अच्छा स्पेस मिल जाता है। इसमें 5 लोगों के बैठने की जगह है। एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम के साथ EBD और एयरबैग्स इस कार में मिलते हैं।
ये खबरे भी पढ़े :
कमसिन लुक और टनाटन फीचर्स के साथ मार्केट में पेश हुई मारुति की Wagon R 7 सीटर कार
महज 1600 की आसान EMI पर खरीदे 75 KM का माइलेज देने वाली Ujaas eSpa Li इलेक्ट्रिक स्कूटर
पुरानी बाइक को कहें अब अलविदा, घर लाएं चमचमाती Bajaj Platina 110 मात्र Rs. 7,922 में..
धाकड़ फीचर्स और बोल्ड लुक वाला बाइक Honda Hornet 2.0,मात्र 4,764 रुपए डाउन पेमेंट कर ले आए घर
आम आदमी के बजट में आया टाटा का Indica GLS कार,मात्र 1 लाख में बनाए अपना