Aprilia RS 457 : अगर आप स्पोर्ट बाइक के शौकीन है तो आज आप लोगों को इस आर्टिकल के माध्यम से Aprilia RS 457 सपोर्ट बाइक के बारे में बताने जा रहे हैं वैसे तो भारतीय मार्केट में इसकी कीमत 4,20,365 लाख रुपए है,लेकिन आप इसे मात्र 22 हज़ार दे कर घर ला सकते हैं. यह स्पोर्ट बाइक आजकल के नौजवान युवाओं के लिए एकदम बेस्ट बाइक है आईए जानते हैं इसमें दिए गए फीचर समेत अन्य जानकारी।
Aprilia RS 457 में दिए गए फीचर्स
अप्रिलिया आरएस 457 एक स्पोर्ट्स बाइक इसमें बैकलिट स्विचगियर और स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ 5-इंच टीएफटी इंस्ट्रूमेंट कंसोल दिया गया है.अन्य सुविधाओं की बात करें तो इसमें राइड-बाय-वायर सिस्टम, नेविगेशन, डिजिटल स्पीडोमीटर, ओडोमीटर, ट्रिपमीटर और टैकोमीटर जैसे फीचर्स दिया गया हैं.
Aprilia RS 457 Engine & Mileage
अप्रिलिया आरएस 457 एक स्पोर्ट्स बाइक है जिसमें 457 सीसी का एयर-कूल्ड इंजन है जो 48.6 पीएस की पावर पैदा करता है और इसका माइलेज 30 किलोमीटर प्रति लीटर (किमीलीटर) होने का दावा किया गया है। यह उन लोगों के लिए एक कुशल विकल्प है जो अपनी बाइक में किफायती ईंधन की तलाश कर रहे हैं। आरएस 457 का सूखा वजन 350 पाउंड और ईंधन टैंक क्षमता 3.4 गैलन है।
Aprilia RS 457 प्राइस और EMI प्लान
भारतीय मार्केट में इसकी कीमत 4,20,365 लाख रुपए है. वही आप इसे मात्र 22 हज़ार डाउन पेमेंट पर घर ला सकते हैं. EMI प्लान की बात कर लिया जाये तो 4,20,365 Lakh रुपये के लोन अमाउंट हेतु 36 महीनो के लिए 6%की दर पर 13,540 रुपये/माह से ईएमआई शुरू होती है। इसके लिए 22 हज़ार रूपये का Down Payment करना होगा।
यह खबरें भी पढ़ें :