Ather 450X स्कूटर खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो आज आप लोगों को इस आर्टिकल के माध्यम से Ather 450X स्कूटर के बारे में बताने जा रहे हैं, आप सभी को बताना चाहेंगे कि Ather 450X की On-Road कीमत Rs.1,53,748 लाख है। मगर इसे 15000 रुपए डाउन पेमेंट करके भी घर लाया जा सकता है. आइये जाने कैसे
Ather 450X का फीचर्स
वहीं इसमें मिलने वाले फीचर्स की बात कर लिया जाए तो Ather 450X कई खास फीचर्स दिए हैं. इसमें इनमें टेलिस्कोपिक फ्रंट फॉर्क्स और मोनोशॉक सस्पेंशन यूनिट दिया गया है। इसमें कंबाइंड और रिजेनेरेटिव ब्रेकिंग सिस्टम दिया गया है।
इनमें एप्रन इंटिग्रेटेड एलईडी हेडलाइट, हैंडलबार काउल माउंटेड टर्न इंडिकेटर्स, 12 इंच के अलॉय व्हील समेत काफी सारी खूबियां दी गई हैं। ऐथर ने इन इलेक्ट्रिक स्कूटर्स को प्रो पैक और राइडिंग मोड्स के साथ पेश किया है। इनमें स्मार्टईको, ईको, राइड, स्पोर्ट और रैप जैसे राइडिंग मोड्स मिलते हैं।
Ather 450X Engine & Mileage
एथर 450एक्स 6.4 kW PMSM मोटर द्वारा संचालित है। एथर 450एक्सको अपनी बैटरी को पूरी तरह चार्ज करने के लिए 8.36 Hr लगता है और इसमें दावा किया गया रेंज 70 km, Warp-60 km है । एथर 450एक्स की कीमत रु 1.43 लाख से शुरू होती है और यह 1.57 लाख (एक्स-शोरूम, दिल्ली) तक जाती है । इसकी सिंगल चार्ज पर बैटरी रेंज 150km तक की है। इस स्कूटर को फुल चार्ज होने में करीब 6 घंटे लगते हैं। इसकी टॉप स्पीड भी 90kmph की है
Ather 450X Price & EMI Plan
कीमत की बात कर ली जाए तो Ather 450X स्कूटर की On-Road कीमत Rs.1,53,748 लाख है। मगर इसे 15000 रुपए डाउन पेमेंट करके भी घर लाया जा सकता है. डाउन पेमेंट करने के बाद ₹1,38,748 का लोन लेना होगा इसके बाद 8% इंटरेस्ट रेट के साथ 60 महीना तक Rs. 2,928 रुपए की ईएमआई भरनी होगी।
ये खबरे भी पढ़े :
Bajaj का यह बजट बाइक आम आदमी के लिए है एकदम परफेक्ट,मात्र 13 हजार रुपए जमा करके लाये घर
2,616 रुपए की आसान EMI पर खरीदें Yamaha का XSR155 बाइक, यहाँ समझिये प्लान
Royal Enfield Himalayan को छठी का दूध याद दिलाने आ गया Suzuki V-Strom SX बाइक,24 हजार देकर ले आये घर
जेबा में हैं 13 हजार रुपए तो KTM 200 DUKE खरीदकर आप भी बने रंगदार,जाने कैसे