Advertisement

Ather Rizta : एक बार चार्ज करें और 160 किलोमीटर तक चलाएं,मात्र 2,199 रुपये की आसान EMI पर ले आए घर

Vikash Kumar
4 Min Read
Ather Rizta
WhatsApp Redirect Button
Advertisement

Ather Rizta : हाल ही में भारतीय मार्केट में लॉन्च हुई Ather Rizta एक बेहद ही शानदार और खतरनाक इलेक्ट्रिक स्कूटर है अगर आप इस समय इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने का प्लान बना रहे हैं और आपको समझ नहीं आ रहा है कि कौन सा इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदा जाए तो आप सभी को इस आर्टिकल के माध्यम से Ather Rizta इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में जानकारी देने वाले हैं इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को आप मात्र 2,199 रुपये की आसान EMI पर खरीद कर घर ला सकते हैं.

Advertisement

इतना ही नहीं Ather Rizta इलेक्ट्रिक स्कूटर में कहीं खतरनाक फीचर्स दिए गए हैं यह इलेक्ट्रिक स्कूटर फैमिली फ्रेंडली स्कूटर माना जाता है,  इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की सबसे खास बात है कि इस सिंगल चार्ज पर 160 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है आईए जानते हैं अन्य फीचर्स और कीमत के बारे में संपूर्ण जानकारी..

Ather Rizta फीचर्स

Advertisement

इसमें कई एडवांस्ड फीचर्स दिए गए हैं जिनमें शामिल है : दो राइडिंग मोड – ज़िप और स्मार्ट इकोरिवर्स मोड,मैजिक ट्विस्ट,हिल होल्ड,ट्रैक्शन कंट्रोल,स्किड कंट्रोल,फ़ॉल-सेफ़ फ़ंक्शन,इमरजेंसी स्टॉप सिग्नल (ईएसएस),चोरी और टो डिटेक्ट सिस्टम,ऑटो होल्ड जैसे फीचर्स दिए गए हैं इसके अलावा इसके रियर में मोनो-शॉक सेटअप के साथ टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स हैं, ब्रेकिंग के लिए फ्रंट में डिस्क ब्रेक और रियर में ड्रम ब्रेक हैं। वही एथर रिज्टा इलेक्ट्रिक स्कूटर में सेफ़्टी फ़ीचर के तौर पर स्किड कंट्रोल,टो और थेफ़्ट अलर्ट,ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम,इमरजेंसी स्टॉप सिग्नल (ईएसएस),चोरी और टो डिटेक्ट सिस्टम,ऑटो होल्ड और रिवर्स मोड,एंटी थेफ़्ट प्रोटेक्शन जैसे फीचर्स दिए गए हैं .

Ather Rizta इंजन और माइलेज

एथर रिज़्टा एक इलेक्ट्रिक स्कूटर है, जो 4.3 किलोवाट पीएमएसएम मोटर से चलता है. यह तीन वेरिएंट और सात रंगों में उपलब्ध है: ऐस, Z – 2.9 kWh, Z – 3.7 kWh.एथर रिज़्टा को पूरी तरह से चार्ज होने में 8.3 घंटे लगते हैं.इसकी रेंज 160 किलोमीटर है. इसकी टॉप स्पीड 80 किलोमीटर प्रति घंटा है. यह आगे की तरफ़ टेलिस्कोपिक फ़ोर्क और पीछे की तरफ़ सिंगल शॉक एब्ज़ॉर्बर से लैस है. इसमें आगे डिस्क और पीछे ड्रम ब्रेक हैं.

Ather Rizta क़ीमत और EMI प्लान

Advertisement

भारत में Ather Rizta की कीमत 1,12,046 से शुरू होती है और 1,47,047 तक जाती है। Ather Rizta 3 वेरिएंट में उपलब्ध है जिसमें एथर Rizta ऐस, एथर Rizta Z – 2.9 kWh, एथर Rizta Z – 3.7 kWh शामिल है। वही अगर EMI प्लान की बात कर लिया जाए तो इस स्कूटर को खरीदने के लिए हर महीने 2,199 रुपये का EMI देना होगा.

ये ख़बरे भी पढ़े : 

युवाओं के लिए सिर्फ ₹ 1.4 लाख में TVS Apache Special Edition बाइक को जबरदस्त फीचर्स के साथ खरीदें ! देखें डिटेल्स

लड़कियों के लिए खुबसूरत Yamaha Fascino स्कूटर धासु फीचर्स के साथ सिर्फ कम कीमत पर खरीदें ! देखे डिटेल्स

सिर्फ 1 लाख रूपए में धासु फीचर्स के साथ यहाँ Maruti Alto 800 CNG कार को खरीदें ! देखें डिटेल्स

युवाओं की पहली पसंद है कंटाप लुक वाला Yamaha का यह बाइक,मात्र 5,496 की आसान किस्तों पर ले आए घर

WhatsApp Redirect Button
Share This Article
Leave a comment
var interstitialSlot;