Advertisement

बाप रे सिंगल चार्ज पर 700 KM का माइलेज, Xiaomi भारतीय मार्केट में उतारा इलेक्ट्रिक कार 

Vikash Kumar
4 Min Read
Xiaomi SU7 EV
WhatsApp Redirect Button
Advertisement

Xiaomi SU7 EV  : अगर आप भी इस समय कार खरीदने का प्लान बना रहे हैं,तो आज आप लोगो को इस आर्टिकल से के माध्यम से Xiaomi SU7 EV कार के बारे में जानकारी देने वाले हैं. जिसे भारतीय मार्केट में भी लॉन्च कर दिया गया है कंपनी दावा कर रही है कि इस कर में लगे बैटरी को 100% चार्ज हो जाने के बाद 700 किलोमीटर तक लंबी दूरी तय किया जा सकता है वहीं इसमें कई शानदार और धमाकेदार फीचर्स दिए गए हैं.

Advertisement

Xiaomi SU7 EV का फीचर्स

फीचर्स की बात कर लिया जाए तो Xiaomi SU7 EV में कई आधुनिक फीचर्स दिए गए हैं. इसमें  हाई डिफिशिएंसी वाले 11 कैमरा,एक हाई सेफ्टी वाल कार भी बनता है। इसमें हमें 3 मिली मीटर वाले वेब रडार भी देखने को मिल जाता है और अंदर की तरफ हमें 16.1 इंच का 3 के सेंटर कंसोले देखने को मिल जाता है जिसके साथ हमें 7.1 इंच का रोटेटिंग डैशबोर्ड भी मिलता है इसके अलावा 56 इंच का HUD (हेड्स अप डिस्प्ले) दिया गया है। फीचर्स के मामले में यह इलेक्ट्रिक कार किसी सुपर कार से काम नहीं है इसमें हमें एक सुपर कार इतना फीचर्स दिया जा रहा है.

Xiaomi SU7 EV
Xiaomi SU7 EV

Xiaomi SU7 EV Engine & Mileage

Advertisement

 Xiaomi SU7 EV में 73.6 kWh का लगा है, जिससे सिंगल चार्जिंग में 700 किलोमीटर की रेंज मिलती है. वहीं इससे बड़ा 94.3 kWh का बैटरी पैक का ऑप्शन है, जिससे 830 किलोमीटर की रेंज मिलती है. ये दोनों ही बैटरी पैक रियर व्हील ड्राइव (RWD) के साथ आते हैं. इसके टॉप-रेंज वेरिएंट से 673 hp की पावर और 838 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट होता है. वहीं ये इलेक्ट्रिक सेडान इस पावर के साथ 2.78 सेकंड में ही 0 से 100 kmph की रफ्तार पकड़ सकती है. इस कार की टॉप-स्पीड 265 kmph है. वहीं इसके दोनों RWD ट्रिम्स से 299 hp की पावर और 400 Nm का टॉर्क जेनरेट होता है.

Xiaomi SU7 EV Price 

कीमत की बात कर ली जाए तो Xiaomi SU7 EV कार की कीमत 24.79 लाख रुपये है. मिड-लेवल SU7 प्रो की कीमत 28.23 लाख रुपये है और टॉप-रेंज वेरिएंट की कीमत 34.42 लाख रुपये है. वहीं अगर लांचिंग की बात कर लिया जाए तो भारतीय मार्केट में Xiaomi SU7 EV को लॉन्च 9 जुलाई को हो चुकी है। 

Advertisement

ये खबरे भी पढ़े :

ये लो पापा की परियों! मात्र 9,652 रुपए शोरूम में जमा करके ले आए घर, जानिए कैसे 

सिर्फ 24000 रुपये शो-रूम में जमा करके घर ले जाइये TVS Scooty Pep Plus स्कूटर, जानिए कैसे?

लाल गुलाल लुक के साथ मार्केट में पेश हुआ Triumph Speed Twin बाइक, कीमत बेरोजगार युवाओं के बजट मे..

गरीबों के बजट में आया Okaya Freedum इलेक्ट्रिक स्कूटर, पेट्रोल भरवाने की झंझट हो गई ख़त्म

अब सड़को पर दौड़ेगी Honda Activa Electric स्कूटर, रेंज सुनकर बौखला जायेंगे आप

Toyota की इस 8 सीटर कार की मार्केट में डिमांड हुई हाई लेवल पर, मिलते हैं खास सेफ्टी फीचर्स 

WhatsApp Redirect Button
Share This Article
Leave a comment
var interstitialSlot;