Bajaj Chetak Urbane : अगर आप इस समय स्कूटर खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो आज आप लोगों को इस आर्टिकल के माध्यम से Bajaj Chetak Urbane स्कूटर के बारे में बताने जा रहे हैं, आप सभी को बताना चाहेंगे कि Bajaj Chetak Urbane स्कूटर की On-Road कीमत Rs.1,58,596 लाख है। मगर इसे 9,214 रुपए डाउन पेमेंट करके भी घर लाया जा सकता है. आइए जाने कैसे।
Bajaj Chetak Urbane का फीचर्स
वहीं इसमें मिलने वाले फीचर्स की बात कर लिया जाए तो Bajaj Chetak Urbane में कई खास फीचर्स दिए हैं. इसमें राउंडशेप कलर एलसीडी,मेटल बॉडी,IP67 पानी और धूल प्रतिरोध,जियो-फ़ेंसिंग की फ़ोब,12 इंच के व्हील,ट्यूबलेस टायर,दोनों सिरों पर ड्रम ब्रेक जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
Bajaj Chetak Urbane Engine & Mileage
बजाज चेतक 4.2 kW BLDC मोटर द्वारा संचालित है। इसमें 2.9 kWh की लिथियम-आयन बैटरी है और इको मोड में पूर्ण चार्ज पर इसकी रेंज 113 किमी है । चेतक अर्बेन की अधिकतम गति 73 किमी/घंटा है और इसे चार्ज होने में 4.5 घंटे लगते हैं। हालाँकि, उपयोगकर्ता को मिलने वाली वास्तविक रेंज कई कारकों पर निर्भर हो सकती है.वही बजाज चेतक की कीमत रु 99.998 K से शुरू होती है और यह 1.56 लाख (एक्स-शोरूम, दिल्ली) तक जाती है ।
Bajaj Chetak Urbane Price & EMI Plan
कीमत की बात कर ली जाए तो Bajaj Chetak Urbane स्कूटर की On-Road कीमत Rs.1,58,596 लाख है। मगर इसे 9,214 रुपए डाउन पेमेंट करके भी घर लाया जा सकता है. डाउन पेमेंट करने के बाद ₹1,49,382 लाख का लोन लेना होगा इसके बाद 8% इंटरेस्ट रेट के साथ 48 महीना तक Rs. 4,357 रुपए की ईएमआई भरनी होगी।
ये खबरे भी पढ़े :
Toyota Taisor कार में मिलता है छप्पर फाड़ फीचर्स फैमिली टूर के लिए है एकदम बेस्ट
Maruti Baleno अब घर ला सकते हैं मात्र 7,257 हजार की आसान क़िस्त पर,बस इतना करना होगा डाउन पेमेंट