Bajaj CT 125 X : अगर आप इस समय टू व्हीलर खरीदना चाहते हैं तो आज आप लोगों को इस आर्टिकल के माध्यम से बजाज CT 125 X के बारे में जानकारी देने वाले हैं वैसे तो भारतीय मार्केट में इसकी एक्स की कीमत 77,216 रुपये से शुरू होती है।, लेकिन आप इस मोटरसाइकिल को मात्र 2,476 रुपए की आसान EMI पर घर ला सकते हैं आप सभी को बता दे की यह मोटरसाइकिल दो वेरिएंट ड्रम और डिस्क में आती है।वही इसमें 124.4 सीसी एयर कूल्ड सिंगल सिलेंडर इंजन दिया गया है, जिसका पावर आउटपुट 10.9 पीएस और 11 एनएम है।
Bajaj CT 125 X फीचर्स
बजाज CT में मिलने वाले फीचर्स की बात कर लिया जाए तो इसमें बुद्धिमान कार्बोरेटर और ईंधन इंजेक्शन का इस्तेमाल किया गया है वही चेन ड्राइव के साथ पांच स्पीड मैनुअल देखने को मिल जाता है इसके अलावा इसमें फ्रंट डिस्क ब्रेक के साथ कॉम्बी ब्रेक सिस्टम और सीबीएस के साथ रियर ड्रम ब्रेक का इस्तेमाल किया गया है वहीं अन्य फीचर्स के तौर पर इसमें हैलोजन हेडलाइट और टेललाइट, बल्ब-टाइप टर्न इंडिकेटर्स, एलईडी डीआरएल, एनालॉग स्पीडोमीटर, यूएसबी चार्जर, रबर टैंक पैड, पैसेंजर फुटरेस्ट और स्क्वायर ट्यूब, सेमी डबल क्रैडल फ्रेम फीचर्स दिए गए हैं.
Bajaj CT 125 X Engine & Mileage
Bajaj CT 125 X में 124.4 सीसी का 4-स्ट्रोक, सिंगल-सिलेंडर इंजन दिया गया है जो DTS-Si तकनीक से लैस है। यह इंजन 8000 आरपीएम पर 10.9 पीएस की पावर और 5500 आरपीएम पर 11 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। वही CT 125X का माइलेज 60 किमी/लीटर है।
Bajaj CT 125 X Price & EMI Plan
वैसे तो भारतीय मार्केट में इसकी EX-शोरूम कीमत 74,016 रुपए से लेकर 77,216 रुपए तक है, अगर आप इस समय इस बाइक को खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो आप इसे मात्र 2,476 रुपए की EMI पर घर ला सकते हैं , इसके लिए 8,606 रुपए का डाउन पेमेंट करना होगा। फ़िर 36 महीनों तक Rs2,476 की EMI भरनी होगी।
यह खबरें भी पढ़ें :