Bajaj Pulsar F250 : आजकल के नौजवान युवाओं को Bajaj के बाइक काफी ज्यादा पसंद आते हैं वहीं भारतीय मार्केट में Bajaj Pulsar F250 लॉन्च हो चुकी है अगर आप भी इस बाइक को खरीदने का प्लान बना रहे हैं लेकिन पैसे की वजह से आप इस बाइक को नहीं खरीद पा रहे हैं तो आप इसे मात्र 93 हजार रुपए डाउन पेमेंट कर घर ला सकते हैं,आईए जानते हैं डाउन पेमेंट करने के बाद हर महीने कितने पैसे चुकाने पड़ेंगे।
Bajaj Pulsar F250 का फीचर्स
वही फीचर्स के तौर पर बजाज पल्सर F250 में सेमी-फेयर्ड स्टाइल, एक अग्रेसिव V-शेप के LED हेडलैंप क्लस्टर, स्प्लिट-सीटें, ट्विन-बैरल एग्जॉस्ट मफलर और एक क्लिप-ऑन हैंडलबार, चेंज इंस्ट्रूमेंट कंसोल में नया फुली-डिजिटल ,डिस्प्ले डिस्प्ले कॉल,SMS अलर्ट के लिए ब्लूटूथ कनेक्टिविटी,बजाज राइड कनेक्ट ऐप के जरिए टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
Bajaj Pulsar F250 Engine & Mileage
वहीं अगर बजाज पल्सर F250 में मिलने वाले इंजन और माइलेज की बात कर लिया जाए तो इसमें 249.07cc का ऑयल-कूल्ड सिंगल-सिलेंडर इंजन दिया गया है, जो 8750rpm पर 24bhp की पावर और 6,500rpm पर 21.5Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इंजन को असिस्ट और स्लिपर क्लच के साथ 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ ट्यून किया गया है। वहीं अगर माइलेज की बात करें तो 35 किलोमीटर प्रति लीटर माइलेज देने में सक्षम है.
Bajaj Pulsar F250 Price & EMI Plan
बजाज पल्सर F250 की ऑन-रोड कीमत ₹1,77,604 है और ईएमआई ₹5,782 प्रति माह से शुरू होती है। न्यूनतम डाउन पेमेंट ₹9,411 है, और अधिकतम उपलब्ध ऋण ₹1,78,800 है। 9,411 रूपये डाउन पेमेंट करने के बाद 10% की ब्याज दर के हिसाब से 36 महीनों तक 5,782 रुपए ईएमआई के रूप में चुकानी होगी।
ये खबरे भी पढ़े :
युवाओं के दिल पर सीधा वार करने आ गई क्रूजर बाइक Kawasaki Eliminator, तगड़ा फीचर्स के साथ मचाई तहलका
मात्र 2,261 हजार रुपए की आसान EMI पर खरीदें TVS Raider 125cc बाइक ,समझिए प्लान
लॉन्च होते ही घर ले आना Bajaj Pulsar N125 बाइक कंटाप लुक के साथ मात्र 990 रुपए की आसान EMI पर..
4 रुपये में 80 KM का रेंज देती है Omega Black Electric साइकिल, कीमत है एक मोबाइल के बराबर