Bajaj Pulsar N125 : अगर आप टू-व्हीलर खरीदने की सोच रहे हैं तो बजाज की अपकमिंग बाइक बजाज पल्सर N125 को अपना बना सकते हैं इस बाइक को भारतीय मार्केट में अक्टूबर 2024 में लॉन्च होने की उम्मीद है. बजाज के इस अपकमिंग बाइक में BS6-2.0 इंजन देखने को मिलने वाला है। लांच होने के बाद आप इसे मात्र 990 रुपए की आसान EMI पर खरीद सकते हैं लिए समझते हैं EMI प्लान समेत संपूर्ण जानकारी।।
Bajaj Pulsar N125 का तगड़ा फीचर्स
बजाज के इस अपकमिंग बाइक में कई शानदार फीचर्स देखने को मिलने वाले हैं इसमें सुरक्षा के तौर पर एंटी-स्किड ब्रेकिंग सिस्टम, 240 मिमी फ्रंट पेटल डिस्क ब्रेक और 130 मिमी रियर ड्रम ब्रेक दिया गया है, वहीं इसका निलंबन फ्रंट में टेलिस्कोपिक सस्पेंशन और रियर में मोनो शॉक्स हैं। NS125 के आयाम हैं: 2012 मिमी लंबा, 810 मिमी चौड़ा और 1078 मिमी ऊंचा, 1352 मिमी का व्हीलबेस और 178 मिमी का ग्राउंड क्लीयरेंस। वहीं अन्य फीचर्स के तौर पर इसमें एक परिधि फ्रेम, नाइट्रॉक्स सस्पेंशन और रोमांचक रंग विकल्प देखने को मिलने वाले हैं.
Bajaj Pulsar N125 Engine & Mileage
बजाज पल्सर NS125 में 124.45 cc, 4-स्ट्रोक, सिंगल सिलेंडर, 4 वाल्व वाला एयर-कूल्ड इंजन और एक SOHC का इस्तेमाल किया गया है । यह 8500 आरपीएम पर 11.99 पीएस की पावर और 7000 आरपीएम पर 11 एनएम का टॉर्क पैदा करता है। बाइक में 5-स्पीड कॉन्स्टेंट मेश ट्रांसमिशन और 12 लीटर का फ्यूल टैंक भी है। वहीं अगर माइलेज की बात कर लिया जाए तो इसका माइलेज 64.75 किलोमीटर प्रति लीटर होने का दावा किया गया है।
Bajaj Pulsar N125 Price & EMI Plan
वैसे तो TVS Raider 125cc बाइक की भारतीय मार्केट में On-Road प्राइस 1,04,647 लाख रुपए है, अगर आप इतने पैसे एक बार में चुकाने में असमर्थ है तो आपको चिंता करने की कोई बात नहीं है आप इस 77,238 हजार रुपए डाउन पेमेंट करके घर ला सकते हैं, डाउन पेमेंट करने के बाद 36 महीनों तक 990 रुपए की आसान ईएमआई किस्त भरनी होगी। वहीं अगर आप 48 महीना के लिए फाइनेंस करवाते हैं तो आपको हर महीने 799 रुपए जमा करना होगा।
ये खबरे भी पढ़े :
Hero की वॉट लगाने 110 KM का माइलेज के साथ आ गई Evtric Rise इलेक्ट्रिक बाइक,EMI कीमत 3,710 रुपए
माइलेज का बाप TVS Sport 2024 बाइक को मात्र Rs. 2,409 रुपए की आसान EMI ले आए घर,जानिए कैसे
जन्नत का मज़ा फील कराएगा पांच-सीटर कार Tata Altroz Racer 75,000 रुपए देकर ले आना घर