Advertisement

मात्र 12 हजार में खरीदें.. सिंगल चार्ज पर 135  KM का माइलेज देने वाला BGauss C12i इलेक्ट्रिक स्कूटर 

Vikash Kumar
3 Min Read
BGauss C12i
WhatsApp Redirect Button
Advertisement

BGauss C12i : अगर आप स्कूटर खरीदने का इस समय प्लान बना रहे हैं तो आज आप लोगों को इस लेख के माध्यम से BGauss C12i स्कूटर के बारे में बताने जा रहे हैं, आप सभी को बता दे की BGauss C12i स्कूटर की  ऑन रोड कीमत 1,17,212 लाख रुपए है, मगर इसे 12000 रुपए डाउन पेमेंट करके भी खरीदा जा सकता है. जाने कैसे 

Advertisement

BGauss C12i का फीचर्स

सबसे पहले BGauss C12i स्कूटर में मिलने वाले फीचर्स के बात कर लिया जाये इसमें डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, डिजिटल ट्रिप मीटर, डिजिटल स्पीडोमीटर, पुश बटन स्टार्ट, आईपी 67 रेटिंग वाली मोटर, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, एलईडी हेडलाइट, एलईडी टर्न सिग्नल लैंप, एलईडी टेल लाइट, डीआरएलएस और डिस्टेंस टू एम्पटी इंडिकेटर जैसे फीचर्स को दिया गया है।

BGauss C12i
BGauss C12i

BGauss C12i Battery & Mileage

Advertisement

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में कंपनी ने 3.2 kWh क्षमता वाला लिथियम आयन बैटरी पैक लगाया गया है। इसके साथ 2500 वाट पावर वाली इलेक्ट्रिक मोटर को लगाया गया है। कंपनी दावा करती है कि 4 घंटे 15 मिनट में यह बैटरी पैक 0 से 80 प्रतिशत तक चार्ज हो जाता है। वही इस स्कूटर से 135 किलोमीटर की दूरी तय की जा सकती है। इस रेंज के साथ कंपनी 60 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड मिलती है।

 BGauss C12i Price & EMI Plan

कीमत की बात कर लिया जाए तो वैसे तो भारतीय मार्केट में BGauss C12i स्कूटर की ऑन रोड कीमत 1,17,212 लाख रुपए है, मगर इसे 12000 रुपए डाउन पेमेंट करके भी खरीदा जा सकता है. डाउन पेमेंट करने के बाद बैंक से 1,05,212 लाख का लोन लेना होगा इसके बाद 54 महीना तक 10% इंटरेस्ट रेट के साथ 2,412 रुपए की किस्त भरनी होगी।

Advertisement

ये खबरें भी पढ़े :

Apache को झंडू बाम समझता हैं Benelli की ये क्रूजर बाइक, ताकत हाथी से भी ज्यादा 

आम आदमी के बजट में आता है Honda का यह धमाल मचाने वाला बाइक , पल्सर 125 को देता है कड़ी टक्कर

मात्र 2.10 लाख रुपए डाउन पेमेंट कर अपना बनाएं Maruti Suzuki XL6  7 सीटर कार मस्कुलर लुक के साथ 

Maruti Swift के न्यू मॉडल को मात्र डेढ़ लाख रुपए में बनाएं अपना, गजब लुक के साथ मार्केट दस्तक 

Maruti की इस बजट कार को मात्र 1.60 लाख रुपए डाउन पेमेंट कर बनाएं अपना, जानिए कैसे 

WhatsApp Redirect Button
Share This Article
Leave a comment
var interstitialSlot;