BMW R 1300 GS : अगर आप भी इन दिनों एक अच्छा खासा कम कीमत में बाइक की प्लान कर रहे हैं तो आज आप लोगों को इस आर्टिकल के माध्यम से BMW R 1300 GS बाइक के बारे में जानकारी देने वाले हैं आप सभी को बता दे कि इस बाइक में कई एडवांस फीचर्स देखने को मिल जाते हैं. आइये जाने विस्तार से संपूर्ण जानकारी ।
BMW R 1300 GS का फीचर्स
ग्लोबल मार्केट में R 1300 GS अलॉय व्हील और स्पोक्ड रिम व्हील के साथ आती है। वहीं, बाइक के भारतीय वर्जन में क्रॉस-स्पोक्ड ट्यूबलेस व्हील मिलेंगे। वहीं अगर फीचर्स की बात कर लिया जाए तो इलेक्ट्रॉनिक विंडस्क्रीन, बाईडायरेक्शनल क्विकशिफ्टर, सेंटर स्टैंड, प्रो राइडिंग मोड,पैनियर माउंट, क्रोमेड एग्जॉस्ट हेडर पाइप, अडॉप्टिव हेडलाइट, नकल-गार्ड एक्सटेंडर और GPS डिवाइस जैसे फीचर्स देखने को मिल जाते हैं।
BMW R 1300 GS Engine & Mileage
बीएमडब्ल्यू आर 1300 जीएस में 1300 सीसी, एयर/लिक्विड-कूल्ड, चार स्ट्रोक फ्लैट ट्विन इंजन है जिसमें डबल ओवरहेड और चेन-चालित कैमशाफ्ट है. आर 1300 जीएस की ईंधन टैंक क्षमता 19 लीटर तथा आरक्षित ईंधन क्षमता 4 लीटर है। एआरएआई के अनुसार, बाइक की औसत माइलेज 21 किलोमीटर प्रति लीटर (केएमपीएल) है, लेकिन वास्तविक माइलेज सवारी की आदतों और ड्राइविंग स्थितियों के आधार पर भिन्न हो सकती है। एक फुल टैंक पर, आर 1300 जीएस 399 किलोमीटर तक जा सकता है।
BMW R 1300 GS Price
भारत में BMW R 1300 GS की कीमत 20,95,000 रुपये से शुरू होती है। BMW R 1300 GS को 1 वैरिएंट में पेश किया गया है – BMW R 1300 GS प्रो, जिसकी कीमत 20,95,000 रुपये है।
ये खबरे भी पढ़े :
लल्लनटॉप लुक के साथ आया Yamaha Fascino 125 स्कूटर,महज 9,828 रुपए में खरीदें,समझिए EMI प्लान
नए कपल लॉन्ग ड्राइव पर जाना चाहते हैं तो खरीदें TVS Apache RTR 310 बाइक महज 28000 रुपए में..
खतरों का खिलाड़ी बनकर आया Triumph Speed 400 बाइक,मात्र 40 हजार रुपए में ले आए आए घर
कॉलेज के हैंडसम लड़कों के लिए आया हैंडसम बाइक Yamaha R15 V4, महज 23,056 रुपए में ले आये घर
प्रीमियम लुक और चार्मिंग डिजाइन के साथ आया Hero Mavrick 440 बाइक महारथी इंजन के साथ