BSA Gold Star : बीएसए गोल्ड स्टार अपने धाकड़ इंजन के साथ मार्केट में दस्तक देने वाली हैं, आप सभी को बता दे की बीएसए गोल्ड स्टार में धाकड़ फीचर्स भी देखने को मिलने वाला हैं, भारतीय मार्केट में इसे दिसंबर 2024 में लॉन्च होने की उम्मीद है आइये जाने इसके महाबली फीचर्स के बारे में… विस्तार से..
BSA Gold Star का फीचर्स
बीएसए गोल्ड स्टार में में इंटीग्रेटेड एलईडी डीआरएल (led drl) के साथ पारंपरिक गोल हेडलैंप, एलईडी टेल-लाइट, चौड़े हैंडलबार और आंसू के आकार का ईंधन टैंक मिलता है। मोटरसाइकिल में चौड़े फेंडर हैं, और पिरेली टायरों के साथ नए स्पोक व्हील दिए गए हैं। क्रोम ट्रीटमेंट को बाइक की पूरी बॉडी में, हेडलैंप, फ्यूल टैंक, इंजन केसिंग और एग्जॉस्ट पाइप पर देखा जा सकता है। इसमें अपराइट राइडिंग पोजीशन के साथ बड़ी सिंगल पीस सीट देखने को मिलेगी।
BSA Gold Star Engine & Mileage
बीएसए गोल्ड स्टार में 652 सीसी, लिक्विड-कूल्ड, सिंगल-सिलिंडर इंजन है, जिसमें पांच-स्पीड ट्रांसमिशन और असिस्ट-एंड-स्लिपर क्लच है। इसका संपीड़न अनुपात 11.5:1 है, 6,500 आरपीएम पर 45 अश्वशक्ति की अधिकतम शक्ति, तथा 4,000 आरपीएम पर 55 एनएम का अधिकतम टॉर्क है। इस बाइक में 12 लीटर का ईंधन टैंक है और मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ इसकी माइलेज 30 किलोमीटर प्रति लीटर (kmpl) है।
BSA Gold Star Launch Date in India
भारत में BSA गोल्ड स्टार दिसंबर 2024 में लॉन्च होने की उम्मीद है, जिसकी अनुमानित कीमत ₹3,00,000 से ₹3,30,000 तक होगी। हालांकि, कुछ सूत्रों का कहना है कि लॉन्च की तारीख मार्च 2025 हो सकती है।
ये खबरे भी पढ़े :
मिडिल क्लास फैमिली के लिए एकदम बेस्ट है 5 सीटर कार TATA Tiago महज 2 लाख में ले आए घर
Hyundai Creta EV 2025 की पहली झलक आ गई सामने,मिलेगा 400 KM का धाकड़ माइलेज, जानिए कितनी होगी कीमत
राइडिंग का बेहतर अनुभव पाना चाहते हैं तो 5,744 रुपए की आसान किस्तों पर घर ले आए Pulsar RS200 बाइक