BSA Gold Star : अगर आप भी इन दिनों एक अच्छा खासा कम कीमत में बाइक की प्लान कर रहे हैं तो आज आप लोगों को इस आर्टिकल के माध्यम से महिंद्रा बीएसए गोल्ड स्टार 650 बाइक के बारे में जानकारी देने वाले हैं आप सभी को बता दे कि इस बाइक में कई एडवांस फीचर्स देखने को मिल जाते हैं. आइये जाने विस्तार से संपूर्ण जानकारी ।
BSA Gold Star का फीचर्स
महिंद्रा बीएसए गोल्ड स्टार 650 में फीचर्स के तौर पर डुअल-चैनल एबीएस के साथ ब्रैंबो ब्रेक दिए गए हैं. रॉयल एनफील्ड इंटरसेप्टर 650 में सिंगल-चैनल एबीएस के साथ बाईब्रे ब्रेक दिए जाते हैं. इसके अलावा, इसमें लिक्विड-कूल्ड इंजन, टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और अन्य फीचर्स दिए गए हैं.
BSA Gold Star Engine & Mileage
बीएसए गोल्ड स्टार में 652 सीसी, लिक्विड-कूल्ड, सिंगल-सिलिंडर इंजन है जो 6,000 आरपीएम पर 45.6 पीएस और 4,000 आरपीएम पर 55 एनएम टॉर्क पैदा करता है। इसमें असिस्ट-एवं-स्लिपर क्लच के साथ पांच-स्पीड ट्रांसमिशन है। इस बाइक की माइलेज 25-30 किलोमीटर प्रति लीटर (kmpl) है।
BSA Gold Star Price
बीएसए गोल्ड स्टार को भारत में December 2024 में 3,00,000 रुपए से 3,30,000 रुपए की संभावित क़ीमत रेंज में लॉन्च किए जाने की उम्मीद है। वर्तमान में गोल्ड स्टार के समान उपलब्ध बाइक्स रॉयल एनफ़ील्ड इंटरसेप्टर 650, रॉयल एनफ़ील्ड शॉटगन 650 और रॉयल एनफ़ील्ड सुपर मीटियोर 650 हैं।
ये खबरे भी पढ़े :
डिस्क ब्रेक वाला बाइक Honda CB Unicorn 150 महज 4,924 रुपए रुपए में ले आए घर, भयानक फीचर्स के साथ
नई टेक्नोलॉजी से लैस होकर आई महिंद्रा की धांसू XUV 3XO ,मात्र 2 लाख रुपए में ले आए घर
बुलेट को 100 कदम पीछे रखता हैं Tork Kratos R इलेक्ट्रिक बाइक, सिंगल चार्ज में 150 KM का धाकड़ माइलेज
राइडिंग का बेहतर अनुभव पाना चाहते हैं तो 5,744 रुपए की आसान किस्तों पर घर ले आए Pulsar RS200 बाइक