TVS Apache : अगर आप बाइक खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो आज आप लोगों को इस आर्टिकल के माध्यम से TVS Apache बाइक के बारे में बताने जा रहे हैं. आप सभी को बता दे की TVS Apache बाइक की On-Road कीमत 1,43,964 लाख है। मगर इसे Rs.12000 हजार रुपए डाउन पेमेंट करके भी घर लाया जा सकता है. जाने कैसे।
TVS Apache का फीचर्स
फीचर्स की बात कर लिया जाए तो TVS Apache बाइक में कई नए फीचर्स को शामिल किया गया हैं. इस बाइक में तीन राइड मोड दिए गए हैं- स्पोर्ट, अर्बन और रेन. तीनों मोड अलग-अलग राइडिंग कंडीशन के हिसाब से हैं. इसमें TVS SmartXonnect के साथ डिजिटल LCD क्लस्टर और नेविगेशन और नोटिफिकेशन के लिए वॉयस असिस्ट के साथ ब्लूटूथ कनेक्टिविटी भी है. इसके अलावा LED हेडलैंप, टेल लैंप, ग्लाइड थ्रू टेक्नोलॉजी (GTT) कम स्पीड पर आरामदेह राइडिंग जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
TVS Apache Engine & Mileage
टीवीएस अपाचे बाइक में 159.7 सीसी, एयर-कूल्ड, सिंगल-सिलिंडर इंजन है जिसमें ऑयल-कूल्ड तकनीक (एसओसीएच) है। यह 8750 आरपीएम पर 16.04 पीएस की शक्ति उत्पन्न करता है और इसकी ईंधन टैंक क्षमता 12 लीटर है। ARAI के अनुसार, बाइक की माइलेज 61 किमी प्रति लीटर है, लेकिन मालिक इसकी वास्तविक माइलेज 45 किमी प्रति लीटर बताते हैं।
TVS Apache Price & EMI Plan
कीमत की बात कर ली जाए तो TVS Apache बाइक की On-Road कीमत 1,43,964 लाख है। मगर इसे Rs.12000 हजार रुपए डाउन पेमेंट करके भी घर लाया जा सकता है. डाउन पेमेंट करने के बाद ₹1,31,964 लाख का लोन लेना होगा इसके बाद 10% इंटरेस्ट रेट के साथ 54 महीना तक Rs. 3,026 हजार रुपए की ईएमआई भरनी होगी।
ये खबरे भी पढ़े :
मात्र 44 हजार रुपए डाउन पेमेंट कर घर ले आएं TVS Apache RR 310 बाइक स्पोर्टी लुक के साथ,जाने कैसे
क्या गजब का बाइक हैं ब्रो! Ducati Monster के कीमत में आ जाएगा 20 स्प्लेंडर प्लस बाइक
मात्र 44 हजार रुपए डाउन पेमेंट कर घर ले आएं TVS Apache RR 310 बाइक स्पोर्टी लुक के साथ,जाने कैसे
गांव देहात के लिए एकदम परफेक्ट है Hero Splendor Plus XTEC का न्यू टॉप मॉडल बाइक, कीमत भी है कम
मात्र 13000 रुपए डाउन पेमेंट करें और ले Bajaj Pulsar 125 बाइक न्यू लुक के साथ