मात्र 8,213 रूपए डाउन पेमेंट कर खरीदें Yamaha Fascino 125 स्कूटर, महिलाओं के लिए है बेस्ट 

WhatsApp Redirect Button

Yamaha Fascino 125  : अगर आप इस समय स्कूटर खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो आज आप लोगों को इस आर्टिकल के माध्यम से Yamaha Fascino 125  स्कूटर के बारे में बताने जा रहे हैं, आप सभी को बताना चाहेंगे कि Yamaha Fascino 125  की On-Road कीमत Rs 1,01,359 लाख है। मगर इसे 8,213 हजार रुपए डाउन पेमेंट करके भी घर लाया जा सकता है. आइये जाने कैसे 

Yamaha Fascino 125  का फीचर्स 

वहीं इसमें मिलने वाले फीचर्स की बात कर लिया जाए तो Yamaha Fascino 125  स्कूटर में कई खास फीचर्स दिए हैं. इस स्कूटर में गोल डिज़ाइन हैडलाइट,स्टेप-अप सीट,एप्रन-माउंटेड इंडिकेटर,ग्रैब रेल,टेललाइट,डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर,ब्लूटूथ इसके अलावा, इसमें यामाहा वाई-कनेक्ट ऐप भी है, जो फ़्यूल कंजप्शन ट्रैकर, मालफ़ंक्शन नोटिफ़िकेशन, रिवर्स डैशबोर्ड, राइडर रैंकिंग जैसे कई फ़ीचर को सपोर्ट करता है.

Yamaha Fascino 125
Yamaha Fascino 125

Yamaha Fascino 125 Engine & Mileage

यामाहा फ़ैसिनो 125 हाइब्रिड स्कूटर में एक शक्तिशाली इंजन है और यह 68.75 किलोमीटर प्रति लीटर (kmpl) का माइलेज देता है. यह माइलेज ARAI द्वारा प्रमाणित किया गया है. माइलेज चैलेंज एक्टिविटी में, इस स्कूटर का माइलेज 98.18 kmpl तक भी पहुंच चुका है.

इस स्कूटर में स्मार्ट मोटर जेनरेटर (SMG) सिस्टम भी है. यह एक इलेक्ट्रिक मोटर की तरह काम करता है और खड़े रहने के बाद रफ़्तार पकड़ने में इंजन की मदद करता है. यामाहा के मुताबिक, यह फ़ंक्शन टेंडेम राइडिंग या चढ़ाई के दौरान शुरुआती एक्सेलेरेशन के दौरान स्कूटर के डगमगाने को कम करता है.

Yamaha Fascino 125 Price & EMI Plan

कीमत की बात कर ली जाए तो Yamaha Fascino 125 स्कूटर की On-Road कीमत Rs 1,01,359 लाख है। मगर इसे 8,213 हजार रुपए डाउन पेमेंट करके भी घर लाया जा सकता है. डाउन पेमेंट करने के बाद ₹93,146 हजार का लोन लेना होगा इसके बाद 8% इंटरेस्ट रेट के साथ 48 महीना तक Rs. 2,717 रुपए की EMI भरनी होगी।

ये खबरे भी पढ़े :

मात्र 18 हजार रुपए डाउन पेमेंट कर घर ले आये नौजवान छोकरो की फेवरेट TVS Radeon बाइक

अपनी प्यारी मासूका को लॉन्ग ड्राइव पर ले जाना चाहते हैं तो Kawasaki W175 बाइक हैं एकदम परफेक्ट 

मात्र 59 हजार रुपए डाउन पेमेंट करके अपना बनाए Kawasaki की Ninja 500 बाइक,जाने कैसे 

मात्र 21 हजार रुपए में अपना बनाएं घर के काम काज के लिए Hero Splendor Plus बाइक, जाने कैसे 

मात्र 1.53 लाख रुपए डाउन पेमेंट कर घर ले आए Tata Nexon EV कार 465 KM का रेंज के साथ 

मात्र 2,940 रूपए देकर घर ले आए देश का सबसे किफायती स्कूटर, जाने कैसे 

WhatsApp Redirect Button

Leave a Comment