BYD Qin L DM-i : भारतीय मार्केट में एडवांस्ड फीचर से लैस कई कार इन दोनों लॉन्च किया जा रहे हैं अगर आप भी इस समय फोर व्हीलर खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो आज आप लोगों को इस आर्टिकल के माध्यम से हाइब्रिड सेडान कार BYD Qin L DM-i के बारे में बताने जा रहे हैं इसमें पावर देने के लिए एक प्लग-इन हाइब्रिड सिस्टम है जो 1.5 लीटर इंजन को इलेक्ट्रिक मोटर के साथ जोड़ता है। यह BYD की ब्लेड लिथियम आयरन फॉस्फेट बैटरी टेक्नोलॉजी के साथ मिलकर 2100 किलोमीटर तक की कंबाइंड ड्राइविंग रेंज प्रदान करता है।
BYD Qin L DM-i का फीचर्स
पेट्रोल हाइब्रिड सेडान कार BYD Qin L DM-i में 8.8-इंच का LCD इंस्ट्रूमेंट डिस्प्ले और एक रोटेड 15.6-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम शामिल है। Qin L DM-i में ऑटोमैटिक एयर कंडीशनिंग, मोबाइल फोन NFC की, ETC, 6 एयरबैग, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम और कम से कम 6 स्पीकर दिए हैं।
BYD Qin L DM-i Engine & Mileage
पेट्रोल हाइब्रिड सेडान कार BYD Qin L DM-i में मिलने वाले इंजन की बात कर लिया जाए तो को पावर देने के लिए एक प्लग-इन हाइब्रिड सिस्टम है जो 1.5 लीटर इंजन को इलेक्ट्रिक मोटर के साथ जोड़ता है। यह BYD की ब्लेड लिथियम आयरन फॉस्फेट बैटरी टेक्नोलॉजी के साथ मिलकर 2100 किलोमीटर तक की कंबाइंड ड्राइविंग रेंज प्रदान करता है। यह एक पेट्रोल हाइब्रिड सेडान कार है जिसमें 35 किलोमीटर की माइलेज मिलती है।
BYD Qin L DM-i Price
फिलहाल इस कार को चीनी मार्केट में लॉन्च किया गया है, भारतीय मार्केट में भी बहुत जल्द इसे लॉन्च किया जाएगा वहीं अगर इसकी कीमत की बात कर लिया जाए तो चीन में इसकी कीमत त 9,98,00 युआन है, जो करीब इंडियन रुपए में तकरीबन 11.50 लाख रुपए बनते हैं। वहीं इसके टॉप मॉडल की कीमत 1,39,800 युवान है, जो कि इंडियन करेंसी में करीब 16.10 लाख होती है।
ये खबरे भी पढ़े :