शहरों की कमसिन कली है Citroen C3 कार, डेढ़ लाख रुपए डाउन पेमेंट कर ले आए घर 

WhatsApp Redirect Button

Citroen C3 : अगर आप भी इस समय कार खरीदने का प्लान बना रहे हैं,तो आज आप लोगो को इस आर्टिकल से Citroen C3 कार के बारे में बताने वाले हैं. Citroen C3 की On-Road कीमत Rs.6,94,545 लाख है। मगर इसे Rs.1,50,000 लाख रुपए डाउन पेमेंट करके भी घर लाया जा सकता है.  आइये जाने कैसे।

Citroen C3 का फीचर्स

फीचर्स की बात कर लिया जाए तो  Citroen C3 में कई आधुनिक फीचर्स दिए गए हैं. इसमें 10.2-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एंड्रॉइड ऑटो, ऐप्पल कार प्ले, सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर सहित कई खास फीचर्स दिए गए हैं। सुरक्षा के लिए इसमें डुअल फ्रंट एयरबैग, एबीएस (एंटीलॉक ब्रेकिंग सिस्टम) दिया गया हैं. 

Citroen C3
Citroen C3

Citroen C3 Engine & Mileage

यह कार 1.2 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल (82पीएस/115एनएम) और 1.2 लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन (110पीएस/190एनएम) में उपलब्ध है। नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है जबकि टर्बो इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स मिलता है। वही इसका माइलेज 19.3 किमी प्रति लीटर है।

Citroen C3 Price & EMI Plan

कीमत की बात कर ली जाए तो Citroen C3 कार की On-Road कीमत Rs.6,94,545 लाख है। मगर इसे Rs.1,50,000 लाख रुपए डाउन पेमेंट करके भी घर लाया जा सकता है. डाउन पेमेंट करने के बाद ₹5,44,545 लाख का लोन लेना होगा इसके बाद 8% इंटरेस्ट रेट के साथ 60 महीना तक Rs. 11,516 रुपए की ईएमआई भरनी होगी। 

ये खबरे भी पढ़े :

रॉयल एनफील्ड हंटर 350 को धोबी पछाड़ने 250km का माइलेज के साथ आ गया Komaki Ranger इलेक्ट्रिक बाइक 

चकाचक लुक और धकाधक माइलेज के साथ 40 हजार रुपए में मार्केट में पेश हुआ Bajaj Platina 100 बाइक 

1,687 रुपए की सबसे आसान किस्त पर घर ले जाये TVS Radeon बाइक चकाचक लुक और धकाधक माइलेज के साथ 

पॉकेट में है 10 हजार रुपए तो अभी तुरंत चले जाए शोरूम और खरीद लाएं Odysse Hawk स्कूटर शानदार माइलेज के साथ 

33 हजार रुपए लाए और ले जाए Hero Splendor + बाइक डैशिंग लुक और शानदार माइलेज के साथ 

सिंगल चार्ज में 120KM की यात्रा करवाएगा यह इलेक्ट्रिक स्कूटर,मात्र 3,895 हजार जमा करके ले आए घर

WhatsApp Redirect Button

Leave a Comment