Ducati SuperSport : अगर आप बाइक खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो आज आप लोगों को इस आर्टिकल के माध्यम से Ducati SuperSport बाइक के बारे में बताने जा रहे हैं. आप सभी को बता दे की Ducati SuperSport बाइक की On-Road कीमत 20,04,586 लाख है। मगर इसे Rs.1,00,229 लाख रुपए डाउन पेमेंट करके भी घर लाया जा सकता है. आइए जाने कैसे।
Ducati SuperSport का फीचर्स
फीचर्स की बात कर लिया जाए तो Ducati SuperSport बाइक में कई नए फीचर्स को शामिल किया गया हैं. इस बाइक में नया 4.3 इंच का फुल-टीएफटी डिस्प्ले, बॉश कॉर्नरिंग एबीएस, डुकाटी ट्रैक्शन कंट्रोल (डीटीसी) ईवीओ, डुकाटी व्हीली कंट्रोल (डीडब्ल्यूसी) ईवीओ और डुकाटी क्विक शिफ्ट (डीक्यूएस) अप/डाउन ईवीओ जैसे फीचर्स मिलते हैं. वही बाइक में तीन राइडिंग मोड- स्पोर्ट, टूरिंग, अर्बन भी मिलते हैं.
Ducati SuperSport Engine & Mileage
Ducati SuperSport 950 में 937 सीसी टेस्टास्ट्रेटा, 11 डिग्री, ट्विन-सिलेंडर इंजन है. ये 9,000 rpm पर 110 bhp और 6,500 rpm पर 93 Nm पीक टॉर्क जनरेट करता है. 2021 Ducati Supersport 950 की कीमत 13.49 लाख रुपए से शुरू है. वही इसका माइलेज 17.4 to 20 किलोमीटर प्रति लीटर है.
Ducati SuperSport Price & EMI Plan
कीमत की बात कर ली जाए तो Ducati SuperSport बाइक की On-Road कीमत 20,04,586 लाख है। मगर इसे Rs.1,00,229 लाख रुपए डाउन पेमेंट करके भी घर लाया जा सकता है. डाउन पेमेंट करने के बाद ₹19,04,357 लाख का लोन लेना होगा इसके बाद 10% इंटरेस्ट रेट के साथ 48 महीना तक Rs. 48,299 हजार रुपए की ईएमआई भरनी होगी।
ये खबरे भी पढ़े :
न्यू लुक और न्यू डिजाइन के साथ मार्केट में पेश हुआ Gkon Roadies Starda स्कूटर, माइलेज भी शानदार
Yamaha के इस पॉपुलर बाइक का हुलिया हुआ चेंज, न्यू लुक में मार्केट में मचा रहा धमाल
12 हजार डाउन पेमेंट कर घर लाएं Hero का न्यू लॉन्च इलेक्ट्रिक स्कूटर 108 किमी. की रेंज के साथ