Advertisement

मानसून ऑफर के साथ TVS XL100 लूना मात्र 7,573 रुपए में ले आए घर, जाने कैसे 

Vikash Kumar
3 Min Read
TVS XL100
WhatsApp Redirect Button
Advertisement

TVS XL100 : लूना उन लोगों के लिए अच्छा है जो छोटे-मोटे व्यापारी है या बुजुर्ग है, अगर आप लूना खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो आप TVS XL100 लूना को मात्र 7,573 रुपए रुपए डाउन पेमेंट करके खरीद सकते हैं आप अपने नजदीकी शोरूम में जाकर डाउन पेमेंट की बात कर सकते हैं आईए जानते हैं डाउन पेमेंट करने के बाद हर महीने कितने किस्त भरने पड़ेंगे। 

Advertisement

TVS XL100 में मिलने वाला फीचर्स

TVS XL100 में  सेंट्रीफ्यूगल क्लच, BS6 कंप्लायंट इंजन, लंबा सस्पेंशन, पावरफुल चेसिस, बड़ा फुटबोर्ड, comfirtable सीट,सीट के अंदर सामान रखने के लिए स्टोरेज, बिना ट्यूब का टायर, USB चार्जिंग पोर्ट, इलेक्ट्रिक स्टार्ट आदि जैसी यूनिक फ़ीचर्स शामिल हैं।

TVS XL100
TVS XL100

TVS XL100 में कितनी मिलती है रेंज

Advertisement

TVS XL100 में पांच अलग-अलग कॉन्फिगरेशन उपलब्ध हैं: कम्फर्ट, हैवी ड्यूटी, कम्फर्ट आई-टच, हैवी ड्यूटी आई-टच और विन एडिशन. यह 99.7cc सिंगल-सिलेंडर इंजन से लैस है जो 3,500rpm पर 6.5Nm का पीक टॉर्क और 6,000 rpm पर 4.3bhp की मैक्सिमम पावर जेनरेट करता है.  वहीं अगर माइलेज की बात करें तो XL 100 का माइलेज 60 kmpl हैं. 

TVS XL100 की कितनी है कीमत

टीवीएस एक्सएल 100 के एंट्री लेवल हैवी ड्यूटी वेरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 43,889 रुपये। वहीं इसके हैवी ड्यूटी स्पेशल एडिशन की कीमत 45,129 रुपये है। वहीं कंफर्ट वेरिएंट की कीमत 45,459 रुपये रखी गई है। वहीं अगर आप इसे आसान किस्त पर घर आना चाहते हैं तो मात्र 7,573 रुपए डाउन पेमेंट करके घर ला सकते हैं डाउन पेमेंट करने के बाद 36 महीना तक 2,176 रुपए की आसान किस्त भरना होगा।

Advertisement

ये खबरे भी पढ़े : 

टाटा पंच को Hyundai Exter में बनाया मंच , अकाउंट में है 50 हजार रुपए तो तुरंत ले आए घर 

अब गांव के सभी लोगों के पास होगा कार, Hyundai के Aura कार को 2.20 लाख रुपए देकर ले आए घर 

6 लाख वाला 5 सीटर Maruti Suzuki Ignis अब 90 हजार में खरीदने का मौका,समझिए आसान EMI प्लान 

Tata Punch को खुली चुनौती दे रहा है  5 सीटर Nissan Magnite कार, अकाउंट में है 1.30 लाख रुपए तो तुरंत ले आए घर 

WhatsApp Redirect Button
Share This Article
Leave a comment
var interstitialSlot;