Hero Destini 125 : अगर आप इस समय स्कूटर खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो आज आप लोगों को इस आर्टिकल के माध्यम से Hero Destini 125 स्कूटर के बारे में बताने जा रहे हैं, आप सभी को बताना चाहेंगे कि Hero Destini 125 स्कूटर की On-Road कीमत Rs.96,792 हजार है। मगर इसे 4,840 हजार रुपए डाउन पेमेंट करके भी घर लाया जा सकता है. आइए जाने कैसे।
Hero Destini 125 का फीचर्स
वहीं इसमें मिलने वाले फीचर्स की बात कर लिया जाए तो Hero Destini 125 में कई खास फीचर्स दिए हैं. हीरो डेस्टिनी 125 एक्सटेक में नए एलईडी हेडलैंप, एडवांस रेट्रो डिजाइन और क्रोम एलिमेंट के साथ कई फीचर्स दिए हुए हैं. Xtec बैजिंग, डुअल टोन सीट और कलर्ड इनर पैनल स्कूटर के लुक को और भी आकर्षक बनाता है.

Hero Destini 125 Engine & Mileage
हीरो डेस्टिनी 125 में 124.6 cc air-cooled इंजन दिया गया है जो 9.10 PS 7000 rpm की अधिकतम पावर देता है. इसके फ्यूल टैंक की क्षमता 5 l है और यह 50 kmpl का माइलेज देती है. हीरो डेस्टिनी 125 की एक्सशोरूम कीमत Rs 80,048 से लेकर Rs 86,538 है.
Hero Destini 125 Price & EMI Plan
कीमत की बात कर ली जाए तो Hero Destini 125 स्कूटर की On-Road कीमत Rs.96,792 हजार है। मगर इसे 4,840 हजार रुपए डाउन पेमेंट करके भी घर लाया जा सकता है. डाउन पेमेंट करने के बाद ₹91,952 हजार का लोन लेना होगा इसके बाद 8% इंटरेस्ट रेट के साथ 36 महीना तक Rs. 3,320 रुपए की ईएमआई भरनी होगी।
ये खबरे भी पढ़े :
भारतीय मार्केट में छाया 2024 Toyota Rumion कार, अभी के अभी मात्र 90 हजार रुपए जमा करके ले आए घर
टीवीएस रेडर 125 को एक मिनट भी मार्केट में टिकने नहीं देगा Hero की यह रापचिक बाइक
कोई नहीं Jawa 350 Classic की टक्कर मे..धूम मचाया ये बाइक,महज 13,500 रुपए देकर ले आये घर
अब गांव के सभी लोगों के पास होगा कार, Hyundai के Aura कार को 2.20 लाख रुपए देकर ले आए घर
6 लाख वाला 5 सीटर Maruti Suzuki Ignis अब 90 हजार में खरीदने का मौका,समझिए आसान EMI प्लान
TVS Apache RR 310 बाइक,मात्र 31 हजार रुपए दे कर ले आए घर