Advertisement

Hero HF Deluxe बाइक खरीदने का सुनहरा मौका, मात्र 8,064 रुपए दे कर आसान किस्तों पर ले आए घर 

Vikash Kumar
3 Min Read
WhatsApp Redirect Button
Advertisement

Hero HF Deluxe  :  अगर आप भी बाइक खरीदने का सोच रहे हैं,तो Hero HF Deluxe मात्र 8,064 रुपए दे कर आसान किस्तों पर घर ला सकते है,हीरो एचएफ डीलक्स में 97.2 cc air-cooled इंजन दिया गया है जो 8.02 PS @ 8000 rpm की अधिकतम पावर देता है. इसके फ्यूल टैंक की क्षमता 9.6 L है और यह 70 kmpl का माइलेज देती है. आइए जानते है विस्तार में..

Advertisement

 Hero HF Deluxe फीचर्स के बारे में जानकारी 

Hero एचएफ डीलक्स में 18 इंच के अलॉय व्हील, टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स, डुअल रियर शॉक्स, ड्रम ब्रेक, इलेक्ट्रिक स्टार्ट, एनालॉग इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ट्यूबलेस टायर्स  जैसे और भी कई शानदार फीचर्स देखने को मिल जाते हैं इसके साथ-साथनई एचएफ डीलक्स में साइड स्टैंड इंडिकेटर भी मिलता है।  इसके अलावा अन्य फीचर्स के तौर पर इसमें मल्टी-प्लेट, वेट टाइप क्लच, i3s के साथ किक/सेल्फ स्टार्टिंग, 12V – 3Ah ETZ-4 MF बैटरी, और 165 मिमी का ग्राउंड क्लीयरेंस,संयुक्त ब्रेकिंग सिस्टम के साथ आगे और पीछे 130 मिमी ड्रम ब्रेक दी गई है.

Hero HF Deluxe Engine & Mileage

Advertisement

वहीं अगर इसमें दिए गए इंजन और माइलेज की बात कर लिया जाए तो हीरो एचएफ डीलक्स में 97.2 सीसी एयर-कूल्ड इंजन है जो 8000 आरपीएम पर 8.02 पीएस की पावर और 6000 आरपीएम पर 8.05 एनएम का टॉर्क पैदा करता है। इसमें 9.6 लीटर का फ्यूल टैंक है और 70 किलोमीटर प्रति लीटर (kmpl) का दावा किया गया है। एचएफ डीलक्स की टॉप स्पीड 85 किमी प्रति घंटा है और फुल टैंक पर इसकी रेंज 591.5 किलोमीटर है।

 Hero HF Deluxe Price & EMI Plan 

वैसे तो भारतीय मार्केट में हीरो एचएफ डीलक्स की किक वेरिएंट के लिए 60,760 रुपये और सेल्फ-वेरिएंट, एक्स-शोरूम के लिए 66,408 रुपये है।  वहीं अगर EMI प्लान की बात कर लिया जाए तो मात्र 8,064 रूपये का डाउन पेमेंट करके 2,334 रुपए की आसान EMI पर घर ला सकते हैं.

Advertisement

यह खबरें भी पढ़ें :

कंटाप लुक के साथ कॉलेज की लड़कियों को दीवाना बनाने आया Hero Hunk मात्र 3,008 रूपए की EMI पर खरीदें 

नए अवतार में आ गयी Yamaha R15 V4, पावरफुल इंजन और कमाल के फीचर्स के साथ, जाने कीमत

दमदार फीचर्स के साथ यहाँ Ford EcoSport SE कार बहुत जल्द लॉन्च होगा ! देखें डिटेल्स

महज़ 2 लाख रुपए में पेश होने जा रही है TATA Nano EV, टनाटन फीचर्स के साथ मिलेगा 312 किलोमीटर का धाकड़ माइलेज 

Bajaj Pulsar N150 के नए अवतार ने मार्केट में मचाई धूम, शानदार फीचर्स और परफॉरमेंस के ग्राहक हुए दीवाने, जाने कीमत

WhatsApp Redirect Button
Share This Article
Leave a comment
var interstitialSlot;