Advertisement

Hero का नया मॉडल सीधा ग्राहकों के दिल पर कर रहा है वार, खरीदने के लिए टूट पड़े लोग

Vikash Kumar
4 Min Read
Hero HF Deluxe 2024
WhatsApp Redirect Button
Advertisement

Hero HF Deluxe 2024 : अगर आप इस समय मोटरसाइकिल खरीदने का प्लान बना रहे हैं, इन दोनों हीरो एचएफ डीलक्स का नया मॉडल बाइक लोगों को काफी पसंद आ रहा है, इतना ही नहीं भारतीय मार्केट में इस बाइक को खरीदने के लिए लोगों को लाइन लगाना पड़ रहा हैं. अगर आप भी मोटरसाइकिल खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो हीरो एचएफ डीलक्स का न्यू मॉडल मोटरसाइकिल आपके लिए बेस्ट साबित होने वाला है.

Advertisement
Contents
Hero HF Deluxe 2024 में दिए गए फीचर्सHero HF Deluxe 2024 इंजन और माइलेजHero HF Deluxe 2024 भारतीय मार्केट में कीमतयुवाओं की पहली पसंद है कंटाप लुक वाला Yamaha का यह बाइक,मात्र 5,496 की आसान किस्तों पर ले आए घरमात्र 7,387 रुपए की किस्ती में एक दमदार स्टाइलिश Triumph Speed 400 बाइक को खरीदें ! देखें डिटेल्सधाकड़ फीचर्स के साथ यहाँ KTM Duke 390 बाइक हुआ लॉन्च ! देखें फीचर्स और कीमतHero कंपनी ने दमदार फीचर्स के साथ Hero Splendor iSmart बाइक को सिर्फ 30 हजार में की लॉन्च देखें डिटेल्सयुवाओं की पहली पसंद है Honda CB300F बाइक,मात्र 5,051 रूपये की आसान किस्तों में खरीद कर ले आए घरटनाटन लुक और टकाटक फीचर्स के साथ Hero की पहाड़न बाइक की एंट्री, 10,000 रुपए देकर अभी तुरंत ले आए घरBajaj CNG Bike : CNG बाइक आने के बाद सबकी बोलती हुई बंद, अब लोग कर सकेंगे कम खर्चे में लंबी सफ़र

इस आर्टिकल के माध्यम से हीरो एचएफ डीलक्स का न्यू मॉडल बाइक के बारे में संपूर्ण जानकारी आप सभी को मिलने वाली है. आप सभी को बताना चाहेंगे की हीरो एचएफ़ डीलक्स न्यू मॉडल बाइक की लंबाई 1965 मिमी, चौड़ाई 720 मिमी, ऊंचाई 1045 मिमी, व्हीलबेस 1235 मिमी, ग्राउंड क्लीयरेंस 165 मिमी, कुल वज़न 130 किलो और फ़्यूल टैंक 9.5 लीटर का है, आईए जानते हैं विस्तार से..

Hero HF Deluxe 2024 में दिए गए फीचर्स

Advertisement

आप सभी को बताना चाहेंगे कि हीरो के इस नए मॉडल बाइक में कई धमाकेदार फीचर्स दिया गया है जिनमें शामिल है : 18 इंच के अलॉय व्हील,टेलिस्कोपिक फ़्रंट फ़ोर्क्स,डुअल रियर शॉक्स,ड्रम ब्रेक,इलेक्ट्रिक स्टार्ट,एनालॉग इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर,ट्यूबलेस टायर,साइड स्टैंड इंडिकेटर,क्रोम लेग गार्ड और टो गार्ड,I3S टेक्नोलॉजी (आइडल स्टॉप स्टार्ट सिस्टम),एमएफ़ बैटरी,चौड़े रियर ग्रिप,स्टाइलिश 5-स्पोक एलॉय व्हील,एयरोडायनेमिक स्टाइलिंग,फ़्लश टाइप फ़्यूल कैप,मल्टी-रिफ़्लेक्टर हेडलाइट,पावर स्टार्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं.

Hero HF Deluxe 2024 इंजन और माइलेज

Hero HF Deluxe 2024 में 97.2 cc का BS6 इंजन है. यह इंजन 7.91 bhp की शक्ति और 8.05 एनएम का टॉर्क पैदा करता है. हीरो एचएफ़ डीलक्स 2024 में 9.6 लीटर की क्षमता वाला फ़्यूल टैंक है और यह एक लीटर पेट्रोल में 65 किलोमीटर तक चलती है. इसकी लंबाई 1965 mm, चौड़ाई 720 mm, ऊंचाई 1045 mm, व्हीलबेस 1235 mm, ग्राउंड क्लीयरेंस 165 mm और वज़न 130 किलो है. आगे और पीछे दोनों ड्रम ब्रेक के साथ, हीरो एचएफ़ डीलक्स दोनों पहियों के कंबाइंड ब्रेकिंग सिस्टम के साथ आता है।

Hero HF Deluxe 2024 भारतीय मार्केट में कीमत

Advertisement

वही अगर क़ीमत की बात कर लिया जाए तो हीरो एचएफ़ डीलक्स 2024 की एक्स-शोरूम कीमत 59,998 रुपये से शुरू होती है और टॉप वेरिएंट की कीमत 68,768 रुपये है. यह बाइक चार वेरिएंट में उपलब्ध है: किक स्टार्ट ड्रम अलॉय FI (59,998 रुपये),सेल्फ़ ड्रम अलॉय (61,620 रुपये),,सेल्फ़ ड्रम अलॉय ऑल ब्लैक (67,268 रुपये),सेल्फ़ ड्रम अलॉय i3S (68,768 रुपये) हैं.

इसे भी पढे : 

युवाओं की पहली पसंद है कंटाप लुक वाला Yamaha का यह बाइक,मात्र 5,496 की आसान किस्तों पर ले आए घर

मात्र 7,387 रुपए की किस्ती में एक दमदार स्टाइलिश Triumph Speed 400 बाइक को खरीदें ! देखें डिटेल्स

धाकड़ फीचर्स के साथ यहाँ KTM Duke 390 बाइक हुआ लॉन्च ! देखें फीचर्स और कीमत

Hero कंपनी ने दमदार फीचर्स के साथ Hero Splendor iSmart बाइक को सिर्फ 30 हजार में की लॉन्च देखें डिटेल्स

युवाओं की पहली पसंद है Honda CB300F बाइक,मात्र 5,051 रूपये की आसान किस्तों में खरीद कर ले आए घर

टनाटन लुक और टकाटक फीचर्स के साथ Hero की पहाड़न बाइक की एंट्री, 10,000 रुपए देकर अभी तुरंत ले आए घर

Bajaj CNG Bike : CNG बाइक आने के बाद सबकी बोलती हुई बंद, अब लोग कर सकेंगे कम खर्चे में लंबी सफ़र

WhatsApp Redirect Button
Share This Article
Leave a comment
var interstitialSlot;