Hero Hunk 150r : जैसा कि हम सभी लोग जानते हैं कि भारतीय मार्केट में कई ऑटोमोबाइल कंपनियां है जो कई प्रकार के बाइक को बनाकर बेचती है लेकिन भारतीय मार्केट में कई दशकों से धाक जमाए हुए हीरो की सबसे प्रसिद्ध बाइक Hero Hunk 150r बिल्कुल तगड़ा बाइक है.
अगर आप इस समय बाइक खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो आप इस बाइक को एक बार चेक आउट कर सकते हैं,इस बाइक में BS6 मॉडल का 149 सीसी का इंजन देखने को मिल जाता है,जो 15 बीएचपी के साथ 8500 आरपीएम का पावर जनरेट करनें में सक्षम है, इतना ही नहीं यह बाइक स्पोर्ट लुक के लिए भी जानी जाती है. वैसे तो भारतीय मार्केट में इसकी कीमत 87,693 रुपए है लेकिन आप इसे आसान EMI मात्र 3,134 रुपए की EMI पर ला सकते हैं, आईए जानते हैं कैसे।
Hero Hunk 150r का फीचर्स
हीरो हंक 150R में आधुनिक टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करके बनाया गया है इसमें आपको कोई प्रकार के आधुनिक टेक्नोलॉजी देखने को मिल जाएंगे इसमें नेविगेशन, राइडिंग मोड, मोबाइल कनेक्टिविटी, डिजिटल के साथ डुअल चैनल ABS, स्पीड मीटर, ओडोमीटर, ट्रिप मीटर, साइड स्टैंड इंडिकेटर, इंजन ऑफ ऑन बटन जैसे आधुनिक टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है।
Hero Hunk 150r Engine & Mileage
हीरो हंक 150R में 149.2 सीसी, एयर-कूल्ड, फोर-स्ट्रोक, सिंगल-सिलेंडर, OHC इंजन है जो 8500 आरपीएम पर 10.55 किलोवाट की पावर और 6500 आरपीएम पर 12.6 एनएम का टॉर्क पैदा करता है। इसमें पांच-स्पीड गियरबॉक्स और 12.4 लीटर की फ्यूल टैंक क्षमता है। वही अगर हीरो हंक 150R में मिलने वाले माइलेज की बात कर लिया जाएं तो 53 किलोमीटर प्रति लीटर (किमीलीटर) है, जबकि हंक एक फुल टैंक पर 636 किलोमीटर तक की यात्रा कर सकता है।
Hero Hunk 150r Price & EMI Plan
भारतीय मार्केट में इसकी On-Road कीमत 87,693 रुपए है. वही आप इसे मात्र 4,568 हज़ार डाउन पेमेंट पर घर ला सकते हैं. EMI प्लान की बात कर लिया जाये तो 86,801 रुपये के लोन अमाउंट हेतु 36 महीनो के लिए 10%की दर पर 3,134 रुपये/माह से ईएमआई शुरू होती है। इसके लिए 4,568 हज़ार रूपये का Down Payment करना होगा।
ये खबरे भी पढ़े :