Hero Lectro H8 Electric Cycle : जैसा कि हम सभी लोग जानते हैं कि इलेक्ट्रिक साइकिल के डिमांड भारतीय मार्केट में बड़ी तेजी से बढ़ रही है वही मार्केट में कई कंपनियां इलेक्ट्रिक साइकिल लॉन्च कर रही है इसी बीच हीरो ने भी अपना एक नया इलेक्ट्रिक साइकिल Hero Lectro H8 लॉन्च कर दिया है जो सिंगल चार्ज पर 40 किलोमीटर का माइलेज देता है आईए जानते हैं इस इलेक्ट्रिक साइकिल के बारे में विस्तार से जानकारी।
Hero Lectro H8 Electric Cycle में मिलती है तगड़ा बैटरी
हीरो के इस इलेक्ट्रिक साइकिल में मिलने वाले बैटरी की बात कर लिया जाए तो बैट्री कैपेसिटी 8.7 Ah है इसके साथ ही इसके मोटर के बारे में बात करें तो आप को इस इलेक्ट्रिक साइकिल में 250 W का जबरदस्त मोटर देखने को मिलता है।
Hero Lectro H8 Electric Cycle माइलेज
वहीं अगर माइलेज की बात कर लिया जाए तो इसमें लगा बैटरी को 100% चार्ज हो जाने के बाद बड़े ही आसानी से 40 किलोमीटर का माइलेज निकाल कर दे देता है.वही यह इलेक्ट्रिक साइकिल में 25 किलोमीटर प्रति घंटा के रफ्तार से दौड़ने में सक्षम है इसे चार्ज करने में 4:30 घंटे का समय लगता है आप इसे अपने घर में कहीं पर भी आसानी से चार्ज कर सकते हैं.
Hero Lectro H8 Electric की कितनी है कीमत
वहीं अगर कीमत की बात कर लिया जाए तो Hero Lectro H8 इलेक्ट्रिक साइकिल की कीमत मात्र ₹ 43,999 रखी गई है. इस इलेक्ट्रिक साइकिल को फ्लिपकार्ट या अमेजॉन के माध्यम से ऑनलाइन ऑर्डर किया जा सकता है.
ये खबरें भी पढ़े :
Honda SP 160 बाइक मात्र 7 हजार में ले आए घर, खतरनाक लुक के साथ
पापा की परियों की फेवरेट बनी Honda की एक टॉप लुक वाली बाइक, ओला का मार्केट किया ढीला
Hero Electric Flash इलेक्ट्रिक स्कूटर मात्र 3 हजार में.. फिर दोबारा मौका नहीं आएगा कभी,जाने कैसे
BSA Gold Star 650 बाइक के आगे बुलेट की क्या औकाद! नए अंदाज में युवाओं को बनाया दीवाना
Bajaj Platina का नया अवतार बाज़ार में जल्द ही देगा दस्तख, लिक हुई महत्वपूर्ण जानकारियां