Advertisement

प्रीमियम लुक और चार्मिंग डिजाइन के साथ आया Hero Mavrick 440 बाइक महारथी इंजन के साथ 

Vikash Kumar
3 Min Read
Hero Mavrick 440
WhatsApp Redirect Button
Advertisement

Hero Mavrick 440 : हीरो मैवरिक 440 440cc bs6 इंजन द्वारा संचालित है, जो 27 bhp की शक्ति और 36 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। आगे और पीछे दोनों डिस्क ब्रेक के साथ, हीरो मैवरिक 440 एंटी-लॉकिंग ब्रेकिंग सिस्टम के साथ आता है। इस मैवरिक 440 बाइक का वज़न 191 किग्रा है और इसकी ईंधन टंकी की क्षमता 13.5 लीटर है। इसके अलावा भी इसमें कई प्रीमियम फीचर्स दिए गए है. आइये जाने विस्तार से..

Advertisement

Hero Mavrick 440 का फीचर्स 

हीरो मावरिक 440 में में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, कनेक्टेड फीचर्स, स्मार्टफोन इंटीग्रेशन, टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन सिस्टम और डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर जैसे कई फीचर्स दिए गए हैं. बाइक में फुल एलईडी हेडलाइट, एलईडी डीआरएल और टर्न इंडिकेटर भी एलईडी में दिए गए हैं.

Hero Mavrick 440

Hero Mavrick 440 Engine & Mileage 

Advertisement

हीरो मावरिक 440 में 440 सीसी, एयर-कूल्ड, सिंगल सिलेंडर, एसओएचसी इंजन है और इसकी माइलेज 30 किमी प्रति लीटर है। इसकी अधिकतम शक्ति 6000 आरपीएम पर 27.36 पीएस तथा अधिकतम टॉर्क 4000 आरपीएम पर 36 एनएम है। बाइक में 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन, 13.5 लीटर की ईंधन टैंक क्षमता और 191 किलोग्राम का कर्ब वजन भी है।

Hero Mavrick 440 Price 

मावरिक 440 तीन वेरिएंट बेस, मिड और टॉप में उपलब्ध है,वही अगर कीमत की बात कर लिया जाए तो बेस वेरिएंट में वायर स्पोक व्हील हैं और इसकी कीमत 1.99 लाख रुपये से शुरू होती है, जबकि मिड वेरिएंट में एलॉय व्हील हैं और इसकी कीमत 2.14 लाख रुपये है। टॉप वेरिएंट में मशीन फिनिश व्हील्स और ईसिम कनेक्टिविटी है और इसकी कीमत 2.24 लाख रुपये है।

Advertisement

ये ख़बरें भी पढ़े : 

सपनों की रानी Hyundai Creta EV 500 KM का धाकड़ माइलेज के साथ मार्केट में मचाई तबाही 

आकर्षक डिजाइन के साथ पापा के परियों के लिए पेश हुआ Okaya Faast F2T स्कूटर,महज 9,687  हजार रुपए देकर ले आए घर

मिडिल क्लास फैमिली के लिए एकदम बेस्ट है 5 सीटर कार TATA Tiago महज 2 लाख में ले आए घर 

डिस्क ब्रेक वाला बाइक Honda CB Unicorn 150 महज 4,924 रुपए रुपए में ले आए घर, भयानक फीचर्स के साथ

राइडिंग का बेहतर अनुभव पाना चाहते हैं तो 5,744 रुपए की आसान किस्तों पर घर ले आए Pulsar RS200 बाइक 

नई टेक्नोलॉजी से लैस होकर आई महिंद्रा की धांसू XUV 3XO ,मात्र 2 लाख रुपए में ले आए घर

बुलेट को 100 कदम पीछे रखता हैं Tork Kratos R इलेक्ट्रिक बाइक, सिंगल चार्ज में 150 KM का धाकड़ माइलेज 

WhatsApp Redirect Button
Share This Article
Leave a comment
var interstitialSlot;