Hero XPulse 200T 4V : अगर आप बाइक खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो आज आप लोगों को इस आर्टिकल के माध्यम से Hero XPulse 200T 4V बाइक के बारे में बताने जा रहे हैं. आप सभी को बता दे की Hero XPulse 200T 4V बाइक की On-Road कीमत Rs.1,66,012 लाख है। मगर इसे 37000 हजार रुपए डाउन पेमेंट करके भी घर लाया जा सकता है. आइए जाने कैसे।
Hero XPulse 200T 4V का फीचर्स
फीचर्स की बात कर लिया जाए तो Hero XPulse 200T 4V बाइक में यूएसडी फॉर्क्स, छह स्पीड गियरबॉक्स, गियर पोजिशन इंडीकेटर, डिस्टेंस टू एंपटी, ड्यूल चैनल एबीएस, ड्यूल डिस्क ब्रेक, हेलोजन हैडलैंप, ट्यूबलैस टायर, 12 लीटर फ्यूल टैंक, डिजिटल स्पीडोमीटर आदि मिलते हैं।
Hero XPulse 200T 4V Engine & Mileage
Hero XPulse 200T 4V में मिलने वाले इंजन और माइलेज की बात कर लिया जाए तो इसमें 199.6 cc air-cooled इंजन दिया गया है जो 19.1 PS 8500 rpm की अधिकतम पावर देता है. इसके फ्यूल टैंक की क्षमता 13 L है और यह 40 kmpl का माइलेज देती है.हीरो एक्सपल्स 200टी 4वी की कीमत Rs 1.40 लाख (एक्सशोरूम, दिल्ली) है.
Hero XPulse 200T 4V Price & EMI Plan
कीमत की बात कर ली जाए तो Hero XPulse 200T 4V बाइक की On-Road कीमत Rs.1,66,012 लाख है। मगर इसे 37000 हजार रुपए डाउन पेमेंट करके भी घर लाया जा सकता है. डाउन पेमेंट करने के बाद ₹1,29,012 लाख का लोन लेना होगा इसके बाद 8 % इंटरेस्ट रेट के साथ 60 महीना तक Rs. 2,722 रुपए की ईएमआई भरनी होगी।
ये खबरे भी पढ़े :
शहरों की कमसिन कली है Citroen C3 कार, डेढ़ लाख रुपए डाउन पेमेंट कर ले आए घर
यामाहा का कमाल! हैवी लुक और हैवी डिजाइन के साथ मार्केट में उतारने वाला है Yamaha NMAX स्कूटर
टाटा पंच को Hyundai Exter में बनाया मंच , अकाउंट में है 50 हजार रुपए तो तुरंत ले आए घर