Himalayan 450 : अगर आप बाइक खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो आज आप लोगों को इस आर्टिकल के माध्यम से Himalayan 450 बाइक के बारे में बताने जा रहे हैं. हिमालयन 450 बाइक में 450 सीसी लिक्विड-कूल्ड, सिंगल सिलेंडर ‘शेपरा’ इंजन दिया गया है. वही इसकी On-Road प्राइस ₹2.85 – 2.98 लाख है। मगर इसे 33,513 हजार रुपए डाउन पेमेंट करके भी घर लाया जा सकता है. आइये जाने कैसे।
Himalayan 450 का फीचर्स
हिमालयन 450 में बाइक में 21 इंच के फ्रंट और 17 इंच के रियर टायर लगे हैं, जो कि वायर स्पोक रिम के साथ फिटेड हैं। फीचर्स की बात करें तो इसमें हाइट अडजस्टेबल राइडर सीट, 17लीटर का फ्यूल टैंक, डिस्क ब्रेक, डुअल चैनल एबीएस, कलर टीएफटी डिस्प्ले, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, ऑल एलईडी लाइट्स समेत अन्य कई सुविधाएं हैं।
Himalayan 450 Engine & Mileage
हिमालयन 450 बाइक में 450 सीसी लिक्विड-कूल्ड, सिंगल सिलेंडर ‘शेपरा’ इंजन दिया गया है, जो 8000 आरपीएम पर 40.02 पीएस की पावर और 5500 आरपीएम पर 40एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। यह 30 किलोमीटर प्रति लीटर के दावे के साथ सभी वेरिएंट में उपलब्ध है।
Himalayan 450 Price & EMI Plan
कीमत की बात कर ली जाए तो हिमालयन 450 बाइक की कीमत 2.85 लाख रुपये से शुरू होकर 2.98 लाख रुपये तक जाती है। है। मगर इसे 33,513 हजार रुपए डाउन पेमेंट करके भी घर लाया जा सकता है. डाउन पेमेंट करने के बाद ₹3,01,619 का लोन लेना होगा इसके बाद 8% इंटरेस्ट रेट के साथ 36 महीना तक Rs. 9,161 रुपए की ईएमआई भरनी होगी।
ये खबरे भी पढ़े :
Bullet और Jawa का खेल ख़त्म करने आ रही हैं महिंद्रा की BSA Gold Star बाइक,धाकड़ इंजन के साथ
फाडू इंजन और कंटाप लुक वाला Yamaha FZS-FI बाइक मात्र 15,171 हजार रुपए में खरीदे, जानिए कैसे
350 किलोमीटर का धाकड़ माइलेज देने वाला EV पर मिल रहा है 95000 का डिस्काउंट, मौका है लूट लें