Honda CB Shine 125: इन दिनों भारतीय मार्केट में हीरो की चमचमाती बाइक से भी CB Shine 125 काफी ज्यादा प्रसिद्ध है, होंडा के इस बाइक में एसीजी साइलेंट स्टार्ट मोटर,हैलोजन हेडलैंप,एनालॉग स्पीडोमीटर,फ़्यूल मीटर,इंजन स्टार्ट/स्टॉप स्विच जैसे और भी कई स्मार्ट फीचर्स देखने को मिल जाते हैं अगर आप भी इस समय बाइक कितने का प्लान बना रहे हैं तो होंडा के इस टॉप रेटेड बाइक को मात्र 2,790 रुपये की EMI घर ला सकते हैं.
Honda CB Shine 125 में मिलने वालें फीचर्स
होंडा सीबी शाइन 125 में ये कई शानदार और जबरदस्त फीचर्स देखने फ़ीचर को मिल जानते हैं इसमें आपको एसीजी साइलेंट स्टार्ट मोटर,हैलोजन हेडलैंप,एनालॉग स्पीडोमीटर,फ़्यूल मीटर,इंजन स्टार्ट/स्टॉप स्विच,हैलोजन टेल लाइट,18 इंच के अलॉय व्हील्स,ट्यूबलेस टायर,डिस्क ब्रेक,इक्वलाइज़र के साथ कॉम्बी-ब्रेकिंग सिस्टम,टेलिस्कोपिक फ़ोर्क्स,फ़ाइव-स्टेप एडजस्टेबल हाइड्रोलिक-टाइप रियर शॉक एब्जॉर्बर सस्पेंशन होंडा CB शाइन 125 में मिल जाते हैं आईए जानते हैं इसमें मिलने वाले रेंज और इंजन के बारे में.
Honda CB Shine 125 का इंजन और माइलेज
दोस्तों आप सभी को बता दे की होंडा के इस बाइक में 123.94 सीसी का एयर-कूल्ड इंजन दिया गया है. इसकी अधिकतम पावर 10.74 PS @ 7500 rpm है. यह इंजन होंडा की PGM-FI HET (Honda Eco Technology) से लैस है. यह अपने सेगमेंट की पहली बाइक थी जिसे 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ मार्केट में लॉन्च किया गया है. इसमें 1.3 लीटर की रिजर्व फ़्यूल क्षमता है. कंपनी का दावा है कि यह इंजन पुरानी होंडा सीबी शाइन से ज़्यादा पावर और टॉर्क जेनरेट करता है और 14 फ़ीसदी ज़्यादा फ़्यूल एफ़िशिएंट है. यह बाइक BS6 फ़ेज़ 2 इमिशन स्टैंडर्ड को पूरा करती है और इसमें पेट्रोल का इस्तेमाल होता है.वहीं अगर माइलेज की बात कर लिया जाए तो यह 55 kmpl का माइलेज देती है. इसका फ़्यूल टैंक 10.5 लीटर का है. वही इसका वजन 113 किलोग्राम है.
Honda CB Shine 125 की क़ीमत और EMI प्लान
वही अगर इसकी क़ीमत की बात कर लिया जाए तो भारत में होंडा शाइन 125 की एक्स-शोरूम कीमत 78,687 रुपये से शुरू होती है और 82,687 रुपये तक जाती है. इसका टॉप मॉडल डिस्क ब्रेक की एक्स-शोरूम कीमत 83,800 रुपये है. ऑन-रोड होने के बाद इसकी कीमत 96,833 रुपये हो जाती है. वही EMI प्लान की बात कर लिया जाएँ तो लोन अमाउंट अप्रूव होने के बाद, 10,000 रुपये की डाउन पेमेंट जमा करनी होती है. इसके बाद, बैंक द्वारा तय अवधि (3 साल) के दौरान हर महीने 2,790 रुपये की ईएमआई भरनी होती है. इस लोन पर बैंक 9.7 प्रतिशत वार्षिक दर से ब्याज लेता है.