Honda EM1 : अगर आप भी इस समय इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो आज आप लोग को इस लेख के माध्यम से एक ऐसे इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में जानकारी देने वाले हैं जो सिंगल चार्ज पर 50 किलोमीटर का माइलेज देता है, आप सभी को बता दे कि इस लेख के माध्यम से Honda EM1 इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में बताने जा रहे है भारतीय मार्केट में इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को हाल ही में होंडा कंपनी ने लॉन्च किया है, कम बजट में या इलेक्ट्रिक स्कूटर एक बेस्ट इलेक्ट्रिक स्कूटर.
अगर आप होंडा कंपनी के इलेक्ट्रिक स्कूटर पसंद करते हैं तो आप इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को खरीद सकते हैं लेकिन खरीदने से पहले इसमें दिए गए फीचर्स के बारे में एक बार जरूर जाएंगे आप सभी को बता दे की आप इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को 1,422 रूपये की EMI पर घर ला सकते हैं, आईए जानते हैं इसमें दिए गए फीचर्स समेत EMI प्लान के बारे में संपूर्ण जानकारी..
Honda EM1 में दिए गए फीचर्स के बारे में..
दोस्तों आप सभी को बता दे की होंडा के इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में टेलीस्कोपिक सस्पेंशन,ट्विन शॉक एब्ज़ॉर्बर,कॉम्बी ब्रेकिंग,रियर डिस्क ब्रेक,मोबाइल पावर पैक (MPP),LED हेडलाइट,LCD इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर,LED टेललाइट,यूएसबी टाइप-ए सॉकेट,इम्मोबिलाइज़ जैसे फीचर्स दिए गए हैं वहीं सेफ्टी फीचर्स की बात कर लिया जाए तो राइडर की सुरक्षा के लिए ये कंबाइन ब्रेकिंग सिस्टम (CBS), रिजेनरेटिव ब्रेकिंग, क्रूज़ कंट्रोल, पार्किंग असिस्ट, ड्यूल थ्रॉटल दिए गए हैं Honda EM1 इलेक्ट्रिक स्कूटर की लंबाई 1795 mm, चौड़ाई 680 mm, ऊंचाई 1080 mm, व्हीलबेस 1300 mm, ग्राउंड क्लीयरेंस 135 mm, सीट की ऊंचाई 740 mm, और कुल वज़न 93 किलो है. यह स्कूटर व्हाइट, सिल्वर, और ब्लैक कलर में उपलब्ध है.
Honda EM1 इंजन और माइलेज
होंडा EM1 एक इलेक्ट्रिक स्कूटर है जो 50V होंडा मोबाइल पावर पैक e से चलता है. वही इसमें1.47 kwh की लिथियम आयन बैटरी का इस्तेमाल किया गया है, जो एक बार चार्ज करने पर 50 किलोमीटर तक की रेंज देती है. इसे चार्ज होने में 6 से 7 घंटे का समय लगता है. इसमें 0.58kW का निरंतर आउटपुट और 1.7kW का पीक आउटपुट देने वाली हब-माउंटेड मोटर होती है. इसकी टॉप स्पीड 45 किलोमीटर प्रति घंटा है.
Honda EM1 क़ीमत और EMI प्लान
कोई अगर इसकी कीमत की बात कर लिया जाए तो भारतीय मार्केट में इसकी कीमत ₹80000 से शुरू होती है. अगर आप इसे आसान किस्त पर खरीदना चाहते हैं तो 60 महीने के लोन पीरियड और 8.5% की ब्याज़ दर पर 69,300 रुपये की लोन राशि के लिए Honda EM1 की EMI 1,422 रुपये प्रति माह से शुरू होती है.